बाजरा की फसल में सुंडी से नुकसान का मिलेगा ₹12000 एकड़ का मुआवजा, ऐसे मिलेगा लाभ

Millet crop compensation : प्रदेश की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए किसनो की बाजरा फसल के लिए ₹12000 एकड़ का मुआवजा देने की घोषणा की है. हरियाणा प्रदेश में साल 2023 के खरीफ सीजन में किसानो की सुंडी होने के कारण बहुत नुकसान हुआ है.

बाजरा की फसल में 90 फीसदी से भी ज्यादा नुकसान हुआ है. बाजरा की फसल की ऊंचाई और अन्य कारणों से कीटनाशक का छिडकाव करना भी कठिन होता है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मांग को उठाते हुए अवगत करवाया है. जल्द ही सर्वे करके किसानो को मुआवजा राशी खातो में भेजी जाएगी.

👉👉टर्फ लाईन में बदलाव : खुशखबरी, अगले 05 दिनों तक होगी इन जिलो में रिकार्डतोड़ बरसात

बाजरा फसल ₹12000 तक का मुआवजा

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में बाजरा की फसल में खरीफ सीजन 2023 में बहुत भारी नुकसान हुआ है. जिस भी हिस्से में बाढ़ व किट से बाजरा की फसल में नुकसान हुआ है उनका आंकलन करके किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

कृषि किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के जिले फतेहाबाद रेवाड़ी रोहतक हेंद्रगढ़ झज्जर दादरी भिवानी हिसार मेवात पलवल सिरसा जींद और गुरुग्राम कुल 13 जिलों में बाजरे की 11,89,214 एकड़ क्षेत्र में बुवाई हुई है।

किसानों को ऐसे मिलेगा मुआवजा

हरियाणा सरकार के कृषि और इंसोरेंस विभाग के अनुसार बाजरा में अगर 25 से 50% नुकसान होता है, तो ₹7000 प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जायेगा. 75% नुकसान होने पर ₹9000 और 75 या इससे ज्यादा प्रतिशत फसल में नुकसान होने पर किसानों को 12500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा।

Related Articles

मुआवजा लेने के लिए पंचायत कृषि पर्यवेक्षक और पटवारी से विशिस्ट गिरदावरी रिपोर्ट तैयार के आधार पर किया जायेगा.

यह भी देखे

अस्वीकरण:- क्रप्या व्यापार अपने जोखिम पर करें, किसी लाभ या हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा. आपके लिए हम रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है.  हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – अनाज मंडी भाव

Some Error