नमस्कार किसान साथियों, आज 10 दिनों का मौसम पूर्वानुमान में आपको राजस्थान, हरियाणा और मध्यप्रदेश में मौसम की जानकारी विस्तार से देखे. किसानो की फसल कटाई और निकालने के सम्बन्ध में मौसम विभाग ने अभी-अभी सुचना प्रदान की है. ताकि किसान भाई अपना खेती में उचित बन्दोबस्त करके नुकसान से बाख सके.
आपके लिए हम रोजाना aajkamandibhav वेबसाइट पर आज का मौसम, कल का मौसम और मौसम पूर्वानुमान की सुचना लेकर आते रहते है. हमारा उद्देश्य आप तक Weather forecast की ताजा और सटीक जानकारी प्रदान करना है. हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – मंडी भाव टुडे, व्हाट्सअप ग्रुप – आज का मंडी भाव
10 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान राजस्थान
राजस्थान में तिन दिनों तक कुछ क्षेत्र में बादल छाये रहेंगे! लेकिन तिन दिन तक बारिश की संभावना नही है! 31 मार्च को राजस्थान में मौसम में परिवर्तन देखेंने को मिल सकता है! इस दिन राजस्थान के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश और आंधी देखने को मिल सकती है! एक अप्रेल से 8 अप्रेल तक पुरे दिन धुप खिली रहेगी! 10 दिन का तापमान ओसत 30 डिग्री दिन का रहेगा! और रात का तापमान 18 डिग्री होगा! 31 मार्च को कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना 53% है
10 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान हरियाणा
हरियाणा में 10 दिनों के ओसत अनुमान तापमान 26 डिग्री रहेगा! 31 मार्च और 1 अप्रेल को बारिश होने की सम्भावन 60% है! कुछ स्थानों पर तेज हवाए के साथ बारिश होगी! हरियाणा में प्रतेक दिन का मौसम अलग होगा! कुछ दिन तक बादल छाये रहेंगे और साथ में अच्छी धुप देखने को मिल सकती है!
10 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान मध्यप्रदेश
यह भी देखे:- क्या बदल सकता है उतर प्रदेश में आज का मौसम, जाने पूरी रिपोर्ट
मध्यप्रदेश प्रदेश में 10 दिनों तक मौसम साफ रहेगा लेकिन 31 मार्च को बारिश होने की संभावना है! तिन दिन तक बादल छाये रहेंगे! और ग्रेज के साथ 31 मार्च को शुबह बारिश देखने को मिल सकती है! उस दिन हवा 7 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ़्तार से चलेगी! ओलाहोने की संभावना नही है! बाकि के दिन ज्यादा धुप खिली रहेगी!