मौसम फिर बदलेगा अपना मिजाज, 18 जिलों में आंधी और बारिश यलो अलर्ट जारी

राजस्थान में गर्मी का दौर सुरु हो गया है पिछले कुछ दिनों में अधिकतर जिलो में तेज गर्मी के कारण लोगो का पसीना छुट गया है. गर्मी के कारण लोगो का हाल बेहाल हो रहा है. प्रदेश में दिन के सुरु होती ही गर्मी तांडव करने लगती है. लोगो के गर्म हवाए का सामना करना पद रहा है. गर्मी का दोर देर रात तक लोगो की सताता है. दिन और रात को कमर तोड़ गर्मी पद रही है. राजस्थान में बुधवार के दिन 11 जिलो से ज्यादा स्थानों पर 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. राजस्थान के चुरू जिले में सबसे अधिक तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया है. और जयपुर में 38 डिग्री तापमान रिकोर्ड किया गया है.

यह भी देखे :-67 हजार से अधिक किसानों को जारी किया जा रही, फसल नुकसान की मुआवजा राशि, सीधे आएगी खाते में, देखे

आज आंधी बारिश की संभवाना

पहाड़ी क्षेत्र में बने हुए विक्षोभ के कारण आज प्रदेश में बारिश के साथ आंधी की संभवाना है. मौसम विभाग ने 18 जिलो के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

यह भी देखे:- अब किसान ले सकते है, 1 ही दिन में 8 लाख  का तत्काल ऋण, घर बैठे मोबाइल्से फ़ोन से करें ऑनलाइन आवेदन

किसान करे अपनी फसल की बुवाई

कुछ क्षेत्रो में मानसून का इंतजार किया जा रहा है तो कुछ स्थानों पर फसल की बिजाई सुरु हो गयी है. किसानो को अब ज्यादा खेतो में देखने को मिल रहा है. कुछ क्षेत्रो में किसान अपनी फसल में बेकार घास हो हचने में जुट गए है. बारिश पर निर्भर किसान ने बाजरे की फसल की बुवाई शुरू कर दी है तो कुछ नहरी क्षेत्र में मुगफली की बुवाई शुरू हो गयी है.

यह भी देखे:- बारिश से पहले खेत में तालाब बनवाने पर मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी, अभी करें आवेदन

Some Error