राजस्थान में साल के आखरी दिन मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ने वाला है. और नए साल पर ठंड करेगी तांडव. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है मौसम विभाग जयपुर की रिपोट के अनुसार अगले 24 घंटो में तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट देखने को मिलेगी. अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. 31 दिसम्बर का राजस्थान में जयपुर, कोटा उदयपुर जोधपूर संभाग में साथ आस पास वाले क्षेत्र में बारिश दर्ज की जायेगी. जिसके कारण सर्दी जोर पकड़ेगी और तापमान में गिरवाट देखने को मिलेगी. राजस्थान में नए साल के पहले दिन सर्दी स्वागत करने वाली है.
और समस्या को देखने को मिला है. बीते दिन में दिल्ली से अमृतसर 13 फ्लाइट्स को ज्यादा कोहरा होने के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर ही उतरा गया है. ये फ्लाइट्स मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु समेत कई शहरों से दिल्ली जा रही थीं और इन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। इसके चलते जयपुर एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक भी बढ़ गया. उधर, जयपुर से अहमदाबाद, पंतनगर (उत्तराखंड), इंदौर समेत छह उड़ानें अचानक रद्द होने पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया। इसके अलावा उदयपुर फ्लाइट भी जयपुर से उड़ान नहीं भर सकी।
घना कोहरा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ का असर भी ख़तम हो गया है. लेकिन्ब उतर से आने वाली हवाए के कारण प्रदेश में सर्दी बढ़ गयी है. लेकिन इसमें पूर्वी और दक्षिण हवाए उतरी हवाए पर रोक लगा राखी है जिसके कारण उतर से आने वाली हवाए का असर कम दिखाए दे रहा है. नमी पूर्वी या दक्षिण-पूर्वी दिशाओं से आने वाली हवा से आ रही है। जिसके कारण घने और मध्यम कोहरे की स्थिति बन रही है। ऐसी स्थिति में ज़मीन की सतह का तापमान उससे 1 किलोमीटर ऊपर के तापमान से कम रहता है, लेकिन आर्द्रता 90 प्रतिशत से अधिक होने के कारण तापमान में वृद्धि नहीं होती है।
राजस्थान के 10 जिलों में 10 डिग्री से कम तापमान
राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश के 19 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से निचे चला गया है. और प्रदेश में सबसे कम तापमान माउन्ट आबू पर दर्ज किया गया है. इसके साथ रात का तापमान फतेहपुुर में 4.5, अलवर में 5.5 डिग्री दर्ज किया गया है.