अगले तिन घंटे में बदलने वाला है मौसम, विभाग में किये 3 अलर्ट जारी

दक्षिणी पश्चिमी हवा के कारण राजस्थान में मौसम पूरी तरह से बदलने वाला है. इसका असर आपको अगले 36 घंटो में महसूस कर सकते है. पश्चिमी विक्षोभ का असर अभीतक राजस्थान में ख़त्म नही हुआ है.

यह भी देखे…नेपियर बाजरा हरा चारा: एक बार उगाये पांच साल चराये, गाय, भैस, बकरी और भेड़ के लिए उपयोगी, देखीय बीज की क्वालिटी

भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अलवर, भरतपुर, जयपुर, दौसा, धौलपुर, चूरू,सीकर, धौलपुर, करौली के क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ आपको तेज हवा का सामना करना पास सकता है. जयपुर मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में आज मौसम शुष्क रहेगा. आपको बताये गए स्थानों पर हल्की बारिश के साथ तेज हवा का सामना करना पड़ेगा. कल से मौसम साफ रहने लगेगा, जिसके चलते राजस्थान में गर्मी अपना तेवर दिखाना शुरू करने वाली है. और विभाग ने तिन अलर्ट जरी किये है जो निमं है:-

यह भी देखे. ड्रैगन फल की खेती करने के उन्नत तरीके

  • 35 किलोमीटर से तेज हवा चलने की संभवाना है, जिसके साथ अलवर, धौलपुर, चूरू, सीकर, जयपुर, दौसा में हल्की बारिश हो सकती है.
  • भरतपुर, धौलपुर, करौली आदि में 30 से 35 किलोमीटर प्र्तिघ्नता में हवाए चलेगी, साथ में हल्की बारिश देखी जा सकती है.
  • भरतपुर, धौलपुर, करौली में आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश देखि जा सकती है, 30 से 35 किलोमीटर से तेज हवा चलने की संभवाना है

यह भी देखे…करेले की खेती की संपूर्ण जानकारी, उन्नत किस्में

किसान की बढ़ी समस्या

किसानो ने अपने खेत को फसल अपने घर पर शुरक्षित कर लिया है लेकिन किसानो के लिए एक नयी समस्या पैदा हो गयी है, ज्यादा ठंड के कारण जमीन में किट जीवित रहा गए है, जिसके कारण उगने वाली फसल पर इसका ज्यादा असर देखेने को मिल सकता है. कुछ किसानो का कहना है की लू चलने से जमीन में पड़े लट और कीटाणु खत्म हो जाते है. लेकिन इस बार गर्मी नही होने के कारण वह जीवित है.

Some Error