बारिश का इंतजार हुआ खत्म, अगले 4 दिनों तक होगी मुसलाधार बारिश, विभाग ने किया नया अलर्ट जारी

प्रदेश में बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी हुआ है, बगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम के कारण पश्चिमी राजस्थान में बारिश होने के आसार बन रहे है. इस के प्रभाव से बारिश कम होने की संभवाना बन रही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बगाल की खाड़ी में एक नया परीसंचरण तंत्र बन रहा है. जिसके कारण आने वाले 24 घंटो में एक कम दवाब वाला क्षेत्र बन सकता है, जिसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 6 और 7 सितम्बर को बारिश होने की संभवाना है. जिसके आसार राजस्थान में 15 सितम्बर तक रहने की संभवाना है.

यह भी देखे:–

आवास नवीनीकरण योजना : जर्जर मकान की फोटो के साथ अप्लाई करें यह फॉर्म, मरम्मत के..

इसके सह जोधपुर ओअर बीकानेर में 8 और 9 सितम्बर को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. सितम्बर के तीसरे सप्ताह में प्रदेश में बारिश की गतिविशिया जारी र्रहेगी. बगल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बन रहा है जिसका आसर राजस्थान में सितम्बर के तीसरे सप्ताह तक जारी रहेगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 5 सितम्बर को भरतपुर और जयपुर में 6 सितम्बर को कोटा, उदयपुर, भरतपुर इसके साथ 7 सितम्बर को कोटा,अजमेर, उदयपुर 8 सितम्बर को कोटा, अजमेर, भरतपुर और उदयपुर में बारिश होने की संभवाना है.

यह भी पढ़ें

बारिश की कमी से नष्ट हुई फसल के लिए राजस्थान के किसानों को गहलोत सरकार से बड़ी राहत की संभावना

उमस का असर खत्म

प्रदेश में तापमान 25 डिग्री से 35 डिग्री रहा है. जमीन में नमी की कमी होने के कारण उमस अपना तेवर नहीं दिखा पा रही है. दिनभर धुप खिली रहती है. दिन का मौसम सामान्य रहता है, और सवेरे ठंड का एसास होने लगा है.

Some Error