प्रदेश में तापमान पंहुचा 40 डिग्री से पार, जाने 7 दिनों का मौसम, मौसम विभाग के अनुसार बारिश होगी सितम्बर के इस दिन

प्रदेश में दूसरा सावन सुखा रहने के कारण किसान और आम जन परेसान है, बारिश के कमी के कारन फसल ख़राब हो गयी है. प्रदेश में अभी बारिश होने की संभवाना नही है. ग्क्षिनी हवाए के कारण प्रदेश में गर्मी लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में लगातार 1 डिग्री तापमान बढ़ रहा है. लोगो ने कूलर वापस लगा लिया है, पंखो से अब राहत नहीं मिल रही है. राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान चुरू में 40 डिग्री दर्ज कर लिया गया है. और एनी जिलों में पिलानी 38, गंगानगर 39 सगरियाऔर सवाईमाधोपुर में 38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. कल जयपुर का 37 के पार पहुच गया है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह में बारिश होने की संभवाना नहीं है. दुसरे सप्ताह में प्रदेश में बारिश होने की संभवाना बनी हुई है.

यह भी पढ़ें

KCC ऋण माफ़ी लिस्ट शुरू, ऋण नहीं चूका पा रहे है तो, यह फार्म जल्दी अप्लाई करे

7 सितम्बर तक मौसम जानकारी

राजस्थान में 2 से 5 सितम्बर तक का जाने मौसम, 7 सितम्बर तक बारिश होने की संभवाना नही है. मौसम साफ़ रहेगा. अधिकास रूप से बादल छाये रहेगे. प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 6 और 7 सितम्बर के बिच कोटा, भरतपुर व उदयपुर के कुछ क्षेत्रो में हल्की बारिश होने की संभवाना है. 6 सितम्बर को तापमान में ज्यादा परिवर्तन दिखाई नही देगा. सितम्बर के दुसरे सप्ताह में बारिश होने की संभवाना है.

यह भी पढ़ें

खेती के साथ पशुपालन : डेयरी फार्म करे सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी, लाखो कमाए, सिर्फ करे…

122 का बनाया नया रिकोर्ड

राजस्थान में अगस्त में मानसून सीजन में सामान्य से 80 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 123 साल में यह सबसे शुष्क अगस्त है। पूरे माह में मात्र 30.9 मिमी बारिश हुई है. इससे कम वर्ष 1905 में 15.2 मिमी तथा वर्ष 1937 में 27.4 मिमी वर्षा हुई है। वर्ष 1937 के बाद 2023 से अगस्त माह में इतनी कम वर्षा कभी नहीं हुई।

Some Error