आज का मौसम: पाकिस्तान में हुआ शुरू पश्चिमी विक्षोभ ने कल राजस्थान में अपना कदम रख लिया है, जिसके चलते राज्य में गर्मी से राहत मिली है. इस गर्मी के बिच में पश्चिमी विक्षोभ अपन रंग दिखाना शुरू कर दिया है. कल शाम को अलवर में पांच एमएम बारिश हुई है।
अलवर में एक घंटे में पांच एमएम से ज्यादा बारिश
आज का मौसम: पाकिस्तान में हुआ शुरू पश्चिमी विक्षोभ ने कल राजस्थान में अपना कदम रख लिया है, जिसके चलते राज्य में गर्मी से राहत मिली है. इस गर्मी के बिच में पश्चिमी विक्षोभ अपन रंग दिखाना शुरू कर दिया है. कल शाम को अलवर में पांच एमएम बारिश हुई है। दोपहर के बाद बूंदाबूंदी शुरू हुई थी, और शाम के समय पांच से छ: बजे तेज बारिश आणि शुरू हो गयी थी यह एक घंटे तक जारी रहा. जिसके कारण गर्मी ने अपने कदम पीछे कर लिए.
यह भी देखे:-PM Kisan Samman Nidhi सिर्फ़ इन किसानों को मिलेगी किस्त, यहाँ देखे अपना नाम
3 डिग्री गिरा तापमान
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 4 से 5 डिग्री तापमान धड़ाम से गिर गया, पहले राज्य में 45 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया था. लोगो को गर्मी ने बहुत सताया है. जयपुर, सीकर, चूरू, कोटा के साथ अन्य जिलो में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया है. जिसके चलते दुपहिया वहां का चलना कठिन हो गया था, दोपहर के बाद सडको पर चलना कठिन हो गया था. दोपहर के बाद सडक सुनसान रहने लगी थी. बारिश होने के कारण तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरवाट देखने को मिला.
यह भी देखे:- PM Awas Yojana 2023 List की गयी जारी, खाते में डाले 1.25 लाख रूपये, लिस्ट में देखे अपना नाम
पश्चिमी विक्षोभ
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. राजस्थान के उतरी क्षेत्रो में बारिश और आंधी की गतिविधिया शुरू हो गया है. जिसके कारण तापमान में गिरावट मिली है. जिसमे लू ने अपने आप को कही छिपा लिया है. आज पश्चिमी विक्षोभ का असर उतर ओर पश्चिमी दिशा में अपना रंग दिखायेगा.
यह भी देखे:- PM Kisan Yojana: 14वीं किस्त को लेकर आया नया अपडेट, लाभार्थी पात्र किसान को करने पड़ेंगे ये 2 काम
25 मई को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर व जोधपुर के साथ कुछ अन्य क्षेत्रो में बारिश और तेज आंधी के साथ ओलावर्ष्टि होने का अनुमान है.
अधिकतम तापमान
शहर-तापमान
चूरू 45
धौलपुर 45
करौली 44
टोंक 44
अलवर 43
जयपुर 42
झुंझुनूं 43
कोटा 44
श्रीगंगानगर 43
जोधपुर 41
अजमेर 40
आज बारिश संभवाना
राधेश्याम शर्मा जो जयपुर मौसम विभाग के निदेशक है उसकी जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू, सीकर, जयपुर, अलवर जिलो में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरना के साथ हल्की बारिश तेज आंधी चलने की संभवाना बनी हुई है. तेज आंधी की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा का अनुमान है. जो किसान भाई खेतो में है उसे अपील है की किसी पेड़ का सहारा नही ले. सुरक्षित स्थान पर ही रुके, मौसम सामान्य होने पर ही अपने कदम आगे रखे