आज नरमा भाव 9000 पार, साल 2023 में पहली बार नरमा भाव रिकार्ड स्तर पर

नमस्कार किसान साथियों, आज नरमा भाव में एक बार तेजी दर्ज की गयी है. नरमा के किसानो को इंतजार था की नरमा भाव में तेजी कब आएगी. लेकिन 4 से 5 दिन पहले नरमा की तेजी मंदी रिपोर्ट ,में बताया था की नरमा का भाव बढ़ेगा. आज नरमा के भाव में एक लम्बे समय के बाद इतनी तेजी दर्ज की गयी है.

नरमा का भाव 7800 से सीधा आज 8800 रु से ऊपर बिकवाली हुआ है. आने वाले एक महीने में नरमा के भाव में थोड़ी और तेजी आ सकती है आज का नरमा का भाव देखे-

आज का नरमा का भाव | Aaj narma ka bhav

अकोला मंडी नरमा – 8900 रु क्विटल

बरवाला मंडी -8217 रु क्विटल

ऐलनाबाद मंडी – 7988 रु क्विटल

अबोहर मंडी – 8100 रु क्विटल

उगाचाका मंडी – 9000 रु क्विटल

हनुमानगढ़ मंडी – 8261 रु क्विटल

भट्टू मंडी – 7990 रु क्विटल

आदमपुर मंडी – 8150 रु क्विटल

संगरिया मंडी -8099/8130 ररु क्विटल

सिरसा मंडी -8000/8199 रु क्विटल

रावतसर मंडी -8195 रु क्विटल

हिग्नघाट मंडी -8250 रु क्विटल

फतेहाबाद मंडी – 8090 रु क्विटल

अनूपगढ़ मंडी – 8431 रु क्विटल

भुना मंडी -7950 रु क्विटल

विजयनगर मंडी – 8400 रु क्विटल

अस्वीकरण:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है. हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – मंडी भाव टुडे, व्हाट्सअप ग्रुप – आज का मंडी भाव

Some Error