बारां मंडी 27 फरवरी 2023 का अनाज भाव

किसान साथियों, इस पोस्ट के माध्यम से आप बारां मंडी में 27 फरवरी (सोमवार) का ताजा फसल अनाज भाव जान सकते है. बारां मंडी में गेहूं, चना, मक्का, धान आदि अनाजो का भाव हमने विस्तार से बताया है. हम रोजाना आपके लिए बारां, राजस्थान मंडी के ताजा भाव लेकर हाजिर होते है.

साथियों, मांग और बोली से भाव में थोड़ा-बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है, इसलिए अनाज का क्रय विक्रय करने से पहले हाजिर भाव की जानकारी जरुर ले लेंवे.

हमारे सोशल मिडिया से जुड़ने के लिए नीचे Join Now पर विजिट करें.

हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़े – Join Now

मंडी भाव whatsapp Group को ज्वाइन करें – Join Now

बारां मंडी भाव 27 फरवरी 2023

बारां मंडी में आज 27 फरवरी (सोमवार) को सोयाबीन और उडद में तेजी देखने को मिल रही है. सुबह की आवक में आज सरसों भाव 100 रूपये मंदा चल रहा है. अन्य फसलो की आवक अच्छी चल रही है लेकिन भाव अभी स्थिर बने हुए है. समस्त अनाजो के बारां, राजस्थान में सोमवार 27 फरवरी को रूपये प्रति क्विंटल की दर से भाव इस प्रकार चल रहे है-

जींस का नाम न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
गेहूं भाव 2304/-2450/-
चना भाव 4300/-4450/-
मक्का भाव 1950/-2050/-
धान भाव 4030/-4100/-
धनिया 5860/-6000/-
सरसों 5000/-5100/-
सोयाबीन 4930/-5050/-
उड़द 4226/-5000/-
मेथी 5163/-5300/-
अलसी 4800/-4893/-
Baraan mandi rate list

यह भी देखें – मेड़ता मंडी में 27 फरवरी 2023 (सोमवार) का फसल भाव

Some Error