बारिश की ट्रफ लाइन में बड़ा बदलाव , मानसून पर मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी, इस दिन होगी बारिश

आज मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट में जारी किया है की मानसून की ट्रफ लाइन वापस पहाड़ो की तरफ सरक गयी है. जिसका असर राजस्थान में दिखाई देना शुरू हो गया है. अगले सप्ताह भी प्रदेश में बारिश देखने को नही मिलेगी. राजस्थान में मानसून मेहरबान होने वाला था लेकिन ट्रफ लाइन में रुख बदल दिया है. बीते कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल रही थी. लेकिन आप बारिश का दौर थमने वाला है. जिसके कारण राजस्थान को बारिश का लम्बा इतजार करना होगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ट्रफ लाइन अगले कुछ घंटो में पहाड़ो पर शिफ्ट हो जाएगी. जिसके कारण राजस्थान में बारिश की गतिविधिया कम होना शुरू हो जाएगी. अगले 2 दिन में मौसम शुष्क रहने की संभवाना है. 27 अगस्त में मानसून जाते जाते मेहरबान हो सकता है.

जयपुर के लोग ले रहे है ठंडी हवाए का मजा

जयपुर में बारिश के कारण ठंडी हवाए चल रही रही है. जिसके कारण जयपुर के रह्वाशियो ने ठंड का आनन्द लिया है. जिसके कारण शहर के कूलर बंद हो गए है, अब पंखे भी ठंडी का अहसास करवा रहे है. यह हवाए आज 10 बजे तक चली है. इसके साथ जयपुर में बादल इधर से उधर भाग रहे है. जयपुर में 32 डिग्री दिन का तापमान और रात का 24 डिग्री तापमान रहने की संभवाना है. आज देर रात तक हल्की बारिश होने की संभवाना है.

यह भी पढ़ें

इस योजना के तहत सरकार दे रही है किसानों को फ्री में 6 लाख रूपये, जाने सम्पूर्ण जानकरी, आप भी ले सकते है लाभ

पांचना बांध के खोले गए गेट

करौली जिले का पांचवां बांध कल ज्यादा पानी आवक से भर गया. जिसके कारन सावधानी बरतते हुए बांध के दो गेट खोल दिए गए. मंगलवार रात क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। जिसके बाद दोपहर करीब एक बजे बांध का गेज कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर के मुकाबले 258.35 मीटर पर पहुंच गया।

Some Error