ट्रफ लाइन में बड़ा बदलाव, आज प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

लम्बे समय के इंतजार के बाद बुधवार को जयपुर शहर में बारिश देखने को मिली है. जिले में शुब्हः की शुरुआत तेज धुप के साथ हुआ है लेकिन दोपहर के बाद मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला, जयपुर में करीब आधे घंटे तक रिमझिम बर्षा हुई जिसके कारण लोगो को गर्मी से राहत मिली. Monsoon Update: मौसम विभाग नेह जयपुर में 2.3 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. कम बारिश होने के बावजूद भी शहर के सडको पर पानी भर गया. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हवाए में नमी के कारण हुई है. आज प्रदेश में हल्की बारिश होने की पूर्ण संभवाना बनी हुई है.

यह भी पढ़ें

खेती के साथ पशुपालन : डेयरी फार्म करे सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी, लाखो कमाए, सिर्फ करे…

आज का बारिश का मौसम

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एसा कोइ सिस्टम नही बना हुआ. यह बारिश लोकल तरीके की नमी के कारण हुई है. मानसून के सीजन में हवाए में नमी होती है, जहा पर कम दवाब का क्षेत्र में बना हुआ होता है. तेज धुप केन कारण लोकल सिस्टम तेयार हुआ और बारिश हुई है. आज भी बारिश की संभवाना बनी हुई है. मौसम विभाग ने बारिश होने का किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नही किया है, विभाग के अनुसार सितम्बर के दुसरे सप्ताह में बारिश होने के प्रबल है. इसके बिच ज्यादातर क्षेत्र शुष्क रहने की संभवाना है.

यह भी पढ़ें

फसल बीमा लिस्ट 2023 : बैंक खातो में प्रति हेक्टर 25000/- जमा होने शुरू, लिस्ट में नाम..

बारिश कम होने के कारण

मानसून का मौसम जून से सितंबर तक होता है। सितंबर में मानसून सक्रिय होने पर छिटपुट बारिश हो सकती है। मानसून की गतिविधियाँ ट्रफ रेखा के आसपास होती हैं। सितंबर के दूसरे पखवाड़े में पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि अगस्त में सामान्य से कम बारिश का मुख्य कारण अल-नीनो है. दूसरा कारण दक्षिण चीन सागर में निम्न दबाव प्रणालियों की कम संख्या है। प्रचलित अल नीनो स्थितियों के प्रभाव में, बंगाल की खाड़ी के ऊपर सामान्य पाँच की तुलना में केवल दो निम्न दबाव प्रणालियाँ बनी हैं। इसके साथ ही ‘मैडेन जूलियन ऑसिलेशन’ का प्रतिकूल चरण भी देखने को मिल रहा है। यह एक समुद्री-वायुमंडलीय घटना है, जो मौसम की गतिविधियों को प्रभावित करती है।

Some Error