राजस्थान में अभी दो दिन के लिए मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकत है. भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज और कल जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, और बीकानेर में आज हल्की बारिश होने की संभवाना है. बसवाडा और जैसलमेर में आज बारिश देखने को मिल सकती है इसके साथ आंधी की रफ्तार 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की संभवाना है. जयपुर में कल देर रात तक मौसम खुश नुँमा रहा था और मोर्निग में हल्की बारिश देखने को मिली है.
राजस्थान इस बार अधिक बारिश वाला क्षेत्र बना हुआ है. पिछले महीने से लगतार बारिश देखने को मिल रहा है. राजस्थान में इस बार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ में अपना रुतबा जमाया हुआ है. जिसके चलते राहगीरों को गर्मी से राहत मिली है. इस बार राजस्थान में गर्मी ने अपने कदम मानो पीछे ही कर लिए है. तापमान की बात करे तो पिछले 24 घंटो में संगरिया 34 डिग्री, सीकर 35 डिग्री, श्रीगंगानगर 35 डिग्री और जयपुर में 38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. 6 और 7 को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभवाना बनी हुई है.
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार बसवाडा, जैसलमेर आज तेज बारिश होने की संभवाना है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट आज 11 जिलो में बारिश होने की सभ्वाना जताई गयी है. जिसके चलते आंधी की रफ़्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा की संभवाना बनी हुई है.
यह भी पढ़ें
हरियाणा में इन 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, 6 जून को फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ
नोखा में ओले गिरे जिसके कारन तापमान में में भारी गिरवाट देखने को मिला है, और मौसम शुहना बना हुआ है. कल आसमान में काली घटा छा जाने पर शाम तक तेज बारिश शुरू हो गयी. बारिश का यह सिलसिला करीब अंधे घंटे तक जारी रहा था. यहाँ के लोगो को गर्मी से कुछ राहत देखने को मिला है. सडको पर पानी पानी हो गया था.
यह भी पढ़ें