मानसून अपडेट: राजस्थान राज्य से मानसून अपनी विदाई ले चूका है, विदा हुए मानसून को लेकर अब मौसम विभाग जयपुर ने नया अपडेट दिया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनी तक बारिश की कोई सम्भावना नहीं है और मौसम साफ रहेगा. अब दिन में गर्मी और रात में ठंडक लोगो को सताने लगी है.
आज का तापमान
आज राजस्थान के पश्चिमी जिलो में तापमान में 15 से 18 डिग्री सेल्सियस का फर्क पड़ने लगा है. जिलो की बात करें तो जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर और जोधपुर में तापमान में काफी अंतर देखा जा रहा है. मौसम विभाग जयपुर के अनुसार अगले 5 दिन तक ऐसा तापमान बना रहेगा और उसके बाद दिन का तापमान ठंडा होने लगेगा.
👉किसानों को बंपर तोहफा, गुलाबी सुंडी और सूखे से प्रभावित फसलों की होगी गिरदावरी, मिलेगा मुआवजा
मौसम बदलाव से बीमारिया का प्रकोप
मौसम के उतार चढाव से मौसमी बीमारिया बढ़ने लगी है, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार खांसी-जुकाम, बुखार और वायरल इन्फेक्शन जैसी बीमारियों की गतिविधिया बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पानी पिने व् रात को सोने के समय हवा का असर बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है.
यह भी देखे –
- 5 अक्टूबर 2023 को किसान मेले में सरसों की RH 725 वैरायटी का बीज फ्री मिलेगा, ऐसे ले टोकन
- Narma Bhav 03-10-2023 : अनाज मंडियो में आज का ताजा नरमा कपास भाव इस प्रकार रहा
- Dhan Bhav 03-10-2023 : 1509, 1121 और 1718 सहित अन्य धान मंडियो में भाव इस प्रकार रहे
- छोटे किसानों को भूमि खरीदने के लिए अब सरकार दे रही 20 लाख रूपय, जाने इस योजना के बारे में