राजस्थान में इस बार सावन महिना बारिश के मामले में सबसे शानदार महिना है लेकिन इस बार सावन महिना बादलो पर अपना कहर जमाये हुए है। मौसम विभाग ने अगले तिन घंटो के लिए 16 जिलो के लिए अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान का मौसम बार बार बदल रहा है, मौसम विभाग ने अगले तिन घंटो में 16 जिलो में ओरेंग अलर्ट जारी किया है। जिसमे जयपुर, दौसा, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू , अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक को शामिल किया गया है। इन जिलो में आज मोसम अपनी करवट बदलेगा और बादल जमकर बरसेगे | इसलिए मोसम विभाग ने इन जिलो में ओरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले तिन चार घंटो में 70 किलोमीटर प्रति घंटा से तेज आंधी का सामना करना पड़ सकता है । हमारी सभी से प्राथना है की इसे में घर से बाहर ना निकले. घर में ही सुरक्षित रहे, ये ठंडी हवा कब तूफान में बदल सकती है ये आपको अनुमान भी नही है । बचाव ही सुरक्षा है. सावधानी बरते|
कल फिर आएगा पश्चिमी विक्षोभ: Clouds will rain heavily
कल से राजस्थान में मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है. पाकिस्तान में पिछले दिनों से पश्चिमी विझोभ अपना रुतबा बनाये हुए है, जो कल राजस्थान में कब्ज़ा करने के निकल गया है। यह अगले पांच दिन तक अपना कब्ज़ा जारी रखेगा। जिसके चलते पिछले दिनों से ज्यादा तबाही मचाने वाला है। जुलाई महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभवाना है।
पश्चिमी विक्षोभ में तेज आंधी के साथ बारिश, ओलाव्र्ष्टि हो सकती है। ज्यादा क्षेत्रो में आकाशीय बिजली गिरने की पूर्ण संभवाना है। यदि अपने साबधानी नही बरती तो काफी जानमाल का नुकसान हो सकता है। यह विक्षोभ 16 जुलाई से 20 जुलाई तक अपना असर दिखायेगा। इस प्रकोप में हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
जुलाई में जबरदस्त बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश जुलाई में होने की संभवाना है। यह संभवाना जुलाई महीने के बिच में होने की संभवाना है। जुलाई महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभवाना है। जिसका असर पूर्वी राजस्थान में भी दिखाई दे सकता है।
यह भी देखे
अस्वीकरण:- हम आपके लिए रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है. हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – अनाज मंडी भाव