MCX पर कॉटन वायदा फिर से शुरू होने से मंडियों में नरमा- कपास भाव में तेजी

MCX पर कॉटन वायदा फिर से शुरू होने के बाद वायदा में तेजी के कारण आज हाजिर मंडियों में नरमा- कपास की कीमतों में तेजी का रुख रहा। उत्तर भारत की मंडियों में नरमा का भाव 200 से 400 रुपए तक बढ़ा। किसान साथियों आपके लिए हम रोजाना वायदा बाजार और अन्य आज के मंडी भाव लेकर हाजिर होते है.

मांग और बोली से अनाज व अन्य जिंसो में तेजी-मंदी बनी रहती है, क्रय विक्रय स्वय के जोखिम पर करें किसी लाभा या हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा.

नरमा का भाव और आवक

हरियाणा के आदमपुर में नरमा का भाव 8371 रुपए, फतेहाबाद में 8325 रुपए, ऐलनाबाद में 8253 रुपए, राजस्थान के रावतसर में 8525 रुपए और विजय नगर में 8558 रुपए पर कारोबार हुआ।

स्मार्ट इनफो के अनुसार नरमा की आवक

देश की प्रमुख एग्रो कमोडिटी एजेंसी स्मार्ट इनफो के अनुसार मंगलवार को देशभर में करीब 1.40 लाख गांठों की आवक हुई। अभी भी बड़ी आवक गुजरात की 42 हजार और महाराष्ट्र की 35 हजार गांठों की हो रही है।

अन्य राज्यों से नाम मात्र की आवक आ रही है। मौजूदा आवक दर भी संतोषजनक नहीं है। इस बीच कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस साल का कुल उत्पादन अनुमान फिर 321.50 लाख गांठें तय किया है। एसोसिएशन के अनुसार अभी तक लगभग 30 लाख गांठों का निर्यात किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 13 लाख गांठें कम है, लेकिन घरेलु खपत लगभग 18 लाख गांठें कम होने के कारण बाजार तेजी नहीं पकड़ रहा।

नरमा- कपास भाव तेजी मंदी अनुमान

MCX पर कॉटन वायदा शुरू
MCX पर कॉटन वायदा शुरू

नरमा में गुजरात की मंडियों में करीब 100 रुपए प्रति 20 किलो की तेजी दर्ज हुई है और अन्य मंडियों में 100 से 200 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बढ़े हैं। रूई की कीमतों में 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए कैंडी का सुधार दिखाई दे रहा है, जिससे उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में नरमा – कपास की कीमतों में 200 से 400 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार और हो सकता है।

MCX पर कॉटन वायदा शुरू

MCX पर कॉटन वायदा बाजार फिर से शुरू होने से एक्सपर्ट नरमा-कपास के भाव में तेजी का अनुमान लगा रहे है. बीते दिनों नरमा की खरीदी भी अच्छी हुई है. किसान भाईयो के लिए यह एक हर्ष का विषय है.

Some Error