31 दिसम्बर में पहले करवाए अपनी फसल का बीमा, वरना रह सकते है बीमा से वंचित

राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023- 24 सुरु कर दिया है समय से पहले अपनी फसल का बीमा करवाए. यह बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड बीमा कम्पनी को अधिकृत किया जायेगा. इसकि लास्ट दिंनाक 31 दिसम्बर 2023 है. इसमें रबी की फसल गेहूं, चना, सरसों, और धनिया आदि की सूचना जारी की गयी है. बीमा कलेम आप 31 दिसम्बर से पहले कर सकते है उसके बाद आपके आवेदन सवीकार नहीं किये जायेगे. बीमा का आवेदन करते समय आपको प्रमाण पत्र देना होगा जिसमें यह होगा की मेने किसी अन्य बैक बीमा नही करवाया है.

दस्तावेज

  • बैक पास बुक
  • भू स्वामित्व के साक्ष्य
  • भू स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड की प्रति
  • जमाबन्दी
निधारी राशि

धनिया 168021 रु. चना 102020 रु. सरसों 106097रु , गेहूं 99261 रु राशि निधारित की गयी है. गेहूं चना और सरसों के प्रीमियम 1.5% राशि किसानो को देनी होगी और धनिया की राशी 5 % किसानो की देनी होगी, जिसमें किसानो को गेहूं के 1489 रु प्रति हेक्टर चना 1530 रु प्रति हेक्टर सरसों 1591 रु प्रति हेक्टर और धनिया 8401 रु प्रति हेक्टर का भुगतना करना होगा. बाकि राशी केन्द्र सरकार द्वारा दी जाएगी.

इन स्थितियों में मान्य होगा फसल बीमा

बिमा योग्य किसानों को सूखा, लंबी शुष्क अवधि, बाढ़, बाढ़, कीट और बीमारी, प्राकृतिक आग और बिजली, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात आदि के कारण फसल के नुकसान के खिलाफ व्यापक जोखिम बीमा के तहत कवर किया जाएगा। फसल कटाई से प्राप्त उपज डेटा राज्य सरकार द्वारा किये गये प्रयोग। चक्रवात, चक्रवाती बारिश, असामयिक बारिश और ओलावृष्टि के कारण व्यक्तिगत आधार पर होने वाले नुकसान के खिलाफ और कटाई के बाद काटने और सुखाने के लिए खेत में फैली फसल के खिलाफ फसल कटाई के बाद अधिकतम 14 दिनों की अवधि के लिए बीमा कवर उपलब्ध होगा।

Some Error