Crop Insurance Claim : किसानों का 623 करोड़ फसल बीमा जारी, कृषि मंत्री ने बीमा कंपनियों को दिए आदेश

Crop Insurance Claim : सिरसा:- हरियाणा में काफी समय से फसल बीमा क्लेम के लिए संघर्ष चल रहा है ऐसे में एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है. आज हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का एक बड़ा बयाँ जारी हुआ है, जिसके अनुसार साल 2022 के खरीफ सीजन का 623 करोड़ बिमा जारी करने के आदेश दिए है.

किसान साथियों आपके लिए हम रोजाना हमारी वेबसाइट पर किसानो से जुडी हर जानकारी जैसे- फसल बिमा, मौसम जानकारी, सब्सिडी योजनाए और बाजार भाव की ताजा जानकारी लेकर आते रहे है, इसलिए रोजाना हमारी वेबसाइट पर आप ताजा अपडेट देख सकते है.

Crop Insurance Claim : किसानों का 623 करोड़ फसल बीमा

हरियाणा राज्य के सिरसा जिले के किसान काफी लम्बे समय से बीमा के लिए संघर्ष कर रहे थे, ऐसे में किसानो के लिए आज खुश खबरी निकलकर आ रही है की फसल बीमा क्लेम (PM FASAL BIMA CLAIM) के लिए कृषि मंत्री जे पी दलाल ने Insurance कम्पनी को सख्त निर्देश दिए है.

यह भी पढ़ें

महिलाओं को बड़ा तोहफा : स्मार्टफोन के साथ-साथ रक्षाबंधन पर्व पर सीएम की एक और घोषणा

साल 2022 में सिरसा जिले का फसल बिमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के पास टेंडर था, लेकिन अभी तक बिमा लम्बित चल रहा था. कृषि मंत्री सलाहकार समिति ने अपना बयान देते हुए बताया की एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी अब किसानो के खातो में फसल बीमा योजना क्लेम का मुआवजा 623 करोड रुपए जल्द ही डालने का काम करेगी.

विधानसभा में गरमाया फसल बिमा विवाद

कल विधानसभा में विधायक अभय सिंह चौटाला ने कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा की आने वाले समय में जल्द ही किसानों के खाते में फसल बीमा जारी कर दिया जाएगा। विधायक ने कृषि मंत्री ने जवाब देते हुए खज़ा की इस विषय में इंश्योरेंस कंपनियों के द्वारा पूरी तैयारी हो चुकी है। अब किसानो के खातो में जल्द ही 623 करोड़ राशी ह्स्न्तरित की जाएगी.

यह भी पढ़ें

फसल बीमा लिस्ट 2023 : बैंक खातो में प्रति हेक्टर 25000/- जमा होने शुरू, लिस्ट में नाम..

Some Error