Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कल साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से कुछ जिलो में बारिश होने से किसानो और आम जन के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेर दी. बीते कल में राजस्थान की तपती धरती को बारिश की सुंगंध मिलने से आज सुबह मौसम में बदलाव देखने को मिला.
हालाँकि, आज राजस्थान में तापमान अधिक रहा, लेकिन ख़ुशी की बात यह है की अधिकाश जिलो में बादलो की कतार नजर आई. जिलों में बारिश का दौर शुरू होने से आईएमडी की भविष्यवाणी और मौसम विभाग की सुचना का अच्छा परिणाम देखने को मिला.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
बीते कल में हुई बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बताया है की, बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन से प्रदेश में बारिश हुई है. कल अजमेर में बारिश होने से किसानों को थोड़ी राहत मिली है. अब अगले 24 से 48 घंटे में राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और कोटा सम्भाग में साइक्लोनिक सर्कुलेशन से अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है,.
यह भी देखे
- Dhan Ka Bhav : आज का धान का मंडी भाव
- Narma Bhav : भाव में आज जोरदार तेजी, आज के नरमा-कपास के ताजा भाव
- Sarso Bhav : अनाज मंडियो में आज ताजा सरसों भाव इस प्रकार रहे
- सोयाबीन भाव : राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र मंडीयो के भाव, तेजी-मंदी की पूरी रिपोर्ट
राजस्थान के कई जिलों में बारिश
भारतीय मौसम विभाग और मौसम सुचना केंद्र ने लगातार साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने पर बारिश की आशंका जताई थी, देर शाम राजस्थान के जयपुर कोटा सहित अन्य इलाको में बारिश ने दस्तक दी. आज भी राजस्थान के चुरू, पाली और कुछ अन्य जगहों पर हल्की बारिश की गतिविधिया नजर आई.
7-12 सितंबर तक राजस्थान के इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम सुचना केंद्र विभाग के अनुसार 7 से 12 सितंबर तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर सम्भाग में अच्छी बारिश होने का अनुमान है. अन्य जिलो में तापमान में कल से गिरावट आएगी, सुबह ऑस के मोती भी देखने को मिल सकते है.
राजस्थान के इन जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट
मौसम सुचना केंद्र, जयपुर के मुताबिक राजस्थान के बुंदी, बांरा, टोंक, जयपुर, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, और भीलवाड़ा में बारिश का येलो अलर्ट है. उपर बताये गये जिलो के इलाको में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.