मानसून केरल से लगातार राजस्थान की और तेजी से बढ़ रहा है, 6 जून के बाद राजस्थान में प्रवेश करेगा. 7 जून को राजस्थान के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में दिखने देना शुरू हो जायेगा. यह मानूसन भयकर रूप ले रहा है. यह अरब सागर और बगाल की खाड़ी से अधिक से जयादा नमी लेकर आ रहा है. 7 जून को राजस्थान के साथ पड़ोसी राज्यों में अपना तेवर दिखाना शुरू करेगा.
यह भी देख:राजस्थान में कल से 4 जून तक होगी भारी बारिश, आने वाला है, प्रचंड चक्रवात, देखे मौसम अलर्ट हुआ जारी
दक्षिण पश्चिम राजस्थान में बारिश का दौर जारी
राजस्थान के साथ पंजाब और पडोसी राज्यों में भीषण चक्रवात मडरा रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 6 जून को भीषण पश्चिमी विक्षोभ जल्दी से राजस्थान की और बढ़ रहा है. जिसके कारण मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है, साथ में प्रदेश में तज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभवाना लगातार बनी हुई है. रेगिस्थान क्षेत्र के साथ पहाड़ी क्षेत्र में भी बारिश अपना तेवर दिखा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है पहाड़ी क्षेत्र से राजस्थान की और बढ़ रहा है. मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 24 घंटो के अंदर कुछ स्थानों पर तेज बारिश और आंधी आने की संभवाना है.
जून में आया पश्चिमी विक्षोभ
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ लगातार अपना तेवर दिखा रहा है, और अभी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के कुछ जिलो में अभी बी बना हुआ है. राजस्थान में 1 जून से पाकिस्तान से भटका हुआ पश्चिमी विक्षोभ पहुच गया था. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम विभाग ने एक दिन में 6 से जयादा अलर्ट जारी किये.
आज मौसम विभाग ने पांच जिलो में आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. जिसमे कोटा, बारा, उदयपुर, अजमेर के साथ टोंक को भी सामिल किया गया है. यह आंधी की रफ़्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा आने की संभवाना है.
यह भी देखे:-सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना : सरकार की तरफ से लगाये Free सोलर पैनल
इन साथ जिलो का मौसम
आज जयपुर, अजमेंर, अलवर, सीकर, बीकानेर, चुरू, गंगानगर आदि जिलो में आंधी और बारिश की गतिविधिया जारी रहेगी. यहाँ पर पिछले 24 घंटो में बारिश और आंधी की गतिविधिया देखने को मिली थी. इसका असर राजस्थान की राजस्धानी के सहित हनुमानगढ़, गंगानगर, दोसा में असर दिखाई दिया था.
यह भी देखे:-राजस्थान पशु मित्र योजना 2023: 5000 पदों के लिए आवेदन शुरू, देखे पूरी सूचना
मानसून देगा 4 जून को केरल में दस्तक
दक्षिण पश्चिम से आने वाला मानसून लम्बा इतजार करवाने के लिए तेयार लग रह है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मानसून देरी से आने की आकंश्या जताई है. अनुमान के अनुसार यदि मानसून 4 जून को केरल तक अपना रुतबा दिखता है तो 7 जून तक राजस्थान के कुछ हिसो में इसका असर दिखाई देना शुरू हो जायेगा. पिछले आकड़ो के अनुसार मानसून 1 जून को केरल तट दस्तक डेटा था.
लास्ट सप्ताह में मानसून
यदि मानसून सामान्य गति से 4 जून को केरल पहुच जाता है तो राजस्थान में लास्ट सप्ताह में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार देर से आने की आकाशा है. जब तक मानसून केरल में नही पहुचता है तो अनुसन लगाना कठिन है. राजस्थान में मानसून केरल तट पर पहुचने के बाद स्टिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.