किसान भाई केंचुआ खाद से करें करोड़ों की कमाई, जानिए कैसे करें शुरू बिजनेस

भारत में किसान अपनी कृषि भूमि पर ज्यादा मेंहनत कर अच्छी कमाई पैदा नही कर सकता है! जिसका मुख्य करना है भूमि में उपजाऊ शक्ती कि कमी होना! आज हम किसान भाइयो के लिए खुश खबरी कि जानकारी साँझा करने जा रहे है! किसान अपनी कृषि भूमि पर फसल के साथ-साथ बिजनेस से करोडो कि कमाई कर सकता है! बिजनेस भी जोरदार चलेगा क्योकि इन दिनों में भारत में प्राकर्तिक खेती पर जोर दे रहा है! भारत में पिछले कुछ सालो में केमिकल खेती पर अपना पूरा जोर दिया था, लेकिन धीरे-धीरे भारत में प्राकतिक खेती कि तरफ अपना रुह मोड़ लिया है! इस बिजनेस से अपनी खेती कि उपजाऊ क्षमता के साथ अलग आमदनी श्रोत मिल सकता है! चलिए जानते है वो करोड़ो का आमदनी का श्रोत:-

बिजनेस आइडिया वर्मी कम्पोस्ट (केंचुआ खाद)

क्या आप जानते है भारत के साथ पूरी दुनिया में केमिकल फार्मिंग को ख़त्म किया जा रहा है और ऑर्गेनिक फार्मिंग की तरफ जोर दिया जा रहा है! इस आईडिया से आप करोड़ो कि कमाई शुरू कर सकते है! भविष्य में केंचुआ खाद कि डिमांड बढ़ने वाली है!

भारत में केंचुआ खाद कि डिमांड अभी भी बहुत ज्यादा है लेकिन इसे पूर्ति नही मिल रही है! और आने वाले समय में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा होगी! आप केंचुआ खाद से अपने खेत को भी ज्यादा उपजाऊ शक्ति को पैदा कर सकते है! यह बिजनेस आईडिया उनिक है, आप इसे अपने घर से शुरू कर सकते है! केंचुआ खाद को प्राकर्तिक खाद माना जाता है! यह खाद ऑर्गनिक तरीके से तेयार किया जाता है! खेती में सबसे ज्यादा उपयोग में होने वाला प्रोडक्ट है! केंचुआ खाद से अपनी खेती कि मिट्टी के साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है!

हमारे देश में कुछ किसान इसे भी जो खाद नही मिलने के कारण खेती नही कर सकते! आप वर्मी कम्पोस्ट (केंचुआ खाद) कि सुरुआत कर खेती भी कर सकते है और व्यापार भी!

केंचुआ खाद को केसे तेयार करे?

सबसे पहले हमें बाजार से केंचुए खरीदने कि जरूरत है! आप यदि शुरू में छोटा व्यापार करना चाहते है तो आप एक सेड का निर्माण कर सकते है, जिसमे पांच किलो केंचुओ कि आवश्यकता होती है!

इस व्यापार में आपको ज्यादा खर्चा नही लगेगा! आप अपने खाली पड़े खेत से बिजनेस कि सुरुआत कर सकते है!

केंचुआ खाद के निर्माण के लिए हमें गोबर कि जरूरत होती है! गोबर केचुआ का भोजन होता है! केचुए के भोजन से जो उत्पाद होता है वह वर्मी कम्पोस्ट यानि केचुआ खाद माना जाता है! इस खाद में बदबू नही रहती और मच्छर मक्खियां भी नही रहती! केंचुआ खाद में 3% नाइट्रोजन, 1.5 – 2% सल्फर, और 1.5- 2% पोटाश होता है। केचुआ खाद को किसानों का मित्र कहा जाता है। इस बिजनेस कि सुरुआत के लिए आपको अन्य किसी शेड या जगह कि जरूरत नही है! केचुआ खाद निर्माण के बाद यह लम्बे समय तक सुरक्षित रहती है! आपको इसे अलग तरीके से मेहनत कि आवश्यकता नही होती!

जब आप गोबर में केचुआ डाल देते है तो एक से डेड फिट उचाई वाले गोबर को एक महीने के अंदर अच्छी तरह से तेयार हो जाता है!

केंचुआ खाद (वर्मी कम्पोस्ट) की बिक्री कैसे करें ?

केंचुआ खाद तेयार करने के बाद आपको किसी भी प्रकार कि मार्केटिंग करने कि आवश्यकता नही है! ग्राहक आपके पास खुद चाकर आएगा! यदि आप अपने बिजनेस को ज्यादा बढ़ावा देना चाहते है तो आप ऑनलाइन बिजनेस वेबसाइट जैसे अमेज़न, फ्लिप्कार्ट और इन्दियामार्ट आदि के जरिये अपना व्यापार बढ़ा सकते है! आप अपने क्षेत्र के किसान से सम्पर्क कर उसे खाद बेच सकते है!

खाद बिक्री से कितना मुनाफा होगा ?

यदि आप अपने व्यापार के सुरु से मुनाफा देखना कहते है तो आप मान के चलो कि अगर अपने खाद के बीस बेड तेयार करते है तो एक साल में दस लाख का मुनाफा ले सकते है! उसके बाद आपके बिजनेस कि प्रकिरिया लगातार चलती रहती है क्योकि शुरुआत में थोड़ी कठिनाईया का सामना करना पड़ता है, जिस वजह से पहले साल में आमदनी बीस बेड कि 10 से 12 लाख का मुनाफा ले सकते है!

Some Error