इस समय राजस्थान से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एक बड़ी खबर सामने आई है जो कि, किसानों के लिए काफी खुशी की बात भी है। आपको बता दे की प्रतिवार से मिलने वाला फसल बीमा जल्द ही सरकार किसानों को देने जा रही है।
किसानों का फसल बीमा farmers crop insurance
जिन किसान भाइयो को अभी तक कई जिलों में फसलों का बीमा काफी लंबे समय से नहीं मिला है, ऐसे में उन्हें सरकार अब जल्द ही इस फसल बीमा को देने जा रही है। जिन किसानों को जल्द ही फसल बीमा दिया जाएगा उसमें गंगानगर, हनुमानगढ़, मेड़ता सहित कई जिले और भी शामिल है, जहां पर आज भी बीते सालों का फसल बीमा अभी तक नहीं दिया गया है।
इन जिलो में होगा भुगतान
इसके साथ ही किसान लगातार अपनी आवाज उठाते हुए नजर आ रहे हैं और इसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। इसी को देखते हुए खबर आ रही है कि, हनुमानगढ़ जिले और मेड़ता जिले का फसल बीमा जल्द ही जारी किया जाएगा। वही हनुमानगढ़ से सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक यह फसल बीमा फरवरी के पहले सप्ताह में ही दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
32,164 किसानों को हुआ फसल बीमा
इसके साथ ही कृषि मंत्री द्वारा यह भी बताया गया है कि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानो की फसल का बीमा किया जाता है, उन्हें नियमानुसार रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड फसल का मुआवजा प्रदान करती है, उन्होंने बताया है कि 2020 से 2021 में 29992 किसान और 2021 से 22 में 27,554 किसान तथा वर्ष 2022 से 23 में 32,164 किसानों को फसल बीमा किया गया है ऐसे में अभी नहीं जल्द ही यह फसल बीमा प्रदान किया जाने वाला है।
यह भी देखे:- फ्री राशन वालो को मिलेगा और अधिक फायदा, अब साथ में मिलेगी यह चीज, राशन लिस्ट में गेहूं के साथ…
अस्वीकरण:- क्रप्या व्यापार अपने जोखिम पर करें, किसी लाभ या हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा. आपके लिए हम रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है.