होली पर्व 2023 को गरीबो के बीच मदद बाँटकर विश करने वाले इस शख्स को शुभकामनाए

होली पर्व 2023 तो सभी बनाते है दोस्तों, लेकिन आज हमारी नजर एक ऐसे शख्स पर गयी जो होली का त्यौहार गरीबो के बिच रंग, पिचकारी और मिठाई और अन्य चीजे वितरित कर बहुत उल्लास से त्यौहार मना रहा था. ऐसे बहुत कम लोग होते है जो अपनी खुशिया गरीबो में बांटते है.

हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगो से एक विनती है की होली के आलावा और त्यौहार भी ऐसे लोगो के साथ मनाये जो पर्व बनाने में असमर्थ होते है. हमारे देश में गरीबो की संख्या अमीरों की तुलना में अधिक है. और हम चाहते है की सभी हर त्यौहार खिशी-ख़ुशी बनाये.

होली पर्व 2023 की वायरल फोटो

नीचे दिखाई देने वाले सख्स का नाम मनीष कुमार है. फेसबुक पर वायरल हो रही होली की तस्वीर को हमने गौर से देखा तो रहा नहीं गया. फेसबुक के एक ग्रुप में हमने इन फोटो को देखा प्रोफाइल लोक होने के कारण हम मनीष से सम्पर्क तो नहीं कर पाए लेकिन जो हमसे हुआ वो लिख रहे है.

मनीष होली पर गरीब बच्चो को पिचकारी बांटते हुए
होली पर्व 2023 पर युवा लडकी और लडके
गरीबो की मदद करते हुए मनीष

होली कब है? 2023 में

होली कब है? 7 या 8 मार्च, यहां आपको सटीक तिथि, दहन शुभ मुहूर्त के बारे में बताया गया है. हमने होली त्यौहार के लिए जानकर शाश्त्री से सम्पर्क कर इस पर एक पूर्ण विवरण दिया है. आप जाकर अपने संशय को मिटा सकते है. बाकि होली जब भी हो खुलकर मनीष की तरह हमें भी ये शुरुवात करनी चाहिए.

अपनी होली को सभी जरूरत मंद व्यक्तियों के साथ मिलकर सेलेब्रेट करना चाहिए. गरीबो की दुवाये करोड़ रुपयों से भी नहीं मिलती. और एक 10 रूपये की पिचकारी से भी मिल जाती है.

मनीष बच्चो के साथ होली 2023
बच्चो के साथ होली का आनन्द
बुजुर्ग महिला की मदद करते हुए

होली पर्व 2023 के पोस्टर

होली पर हमारे कुछ ऐसे प्रियजन होते है जो हमारे पास नहीं आ सकते है. लेकिन आजकल इंटरनेट के जमाने में हम उन्हें डिजिटल तरीके से भी विश कर सकते है. आजकल लोग स्टेट्स सहायकी के माध्यम से त्यौहार को विश करते है.

आप भी अपने प्यारे साथियों को विश करना चाहते है तो हमने आपके लिए कुछ होली के फोटो तैयार किये है. आप उन्हें डाऊनलोड करके अपने चाहने वालो को विश कर सकते है. होली के पोस्टर यहाँ देखे- होली की शुभकामनाएँ पोस्टर Happy Holi 2023

बच्चे होली पर अपनी खुशिया बांटते हुए
होली 2023 पर गरीबो में मिठाई बांटते हुए
युवा टीम और बच्चो ने ऐसे मनाया होली का पर्व

अंतिम विचार: हमे हर त्यौहार को अपने साथ साथ उन गरीबो की मदद करके सेलेब्रेट करना चाहिए जो आर्थिक या शारीरिक रूप से असमर्थ है. बड़े बुजुर्ग कहते है की गरीबो की खुसिया बाँटने से दुआ मिलती है. जिस दिन संसार से विदा होंगे साथ कुछ भी नहीं जायेगा, सिवाय लोगो की दुवाओ के.

त्यौहार का आनन्द ले सभी को हमारी तरफ से हप्पी होली

Some Error