राजस्थान के इन 7 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, मुंबई जाने वाली 7 ट्रेनों के रूट बदले

राजस्थान मानसून: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब वेल मार्क लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील होने से भारी बारिश हुई, मानसून अभी लगातार अपनी गतिविधिया तेज कर रहा हियो, भारी बारिश के चलते राजस्थान के जालोर-सांचोर में स्कुलो का अवकाश रखा गया और कुछ ट्रेनों का संचालन भी रद्द करना पड़ा है.

बंगाल की कड़ी में बने आए वेदर सिस्टम के कारण राजस्थान के दक्षिणी इलाको में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बारिश की गति तेज होने के कारण आज 7 मुम्बई जाने वाली रेलों के रुट आंशिक रूप से रद्द किये गए. जानकारी के अनुसार रेल सेक्शन में पानी घुसने से संचालन ,में भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है.

राजस्थान में मानसून एक्टिव

मौसम सुचना केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में 2 दिन और भारी बारिश का अलर्ट है, जानकारी के अनुसार दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में लगातार भारी बारिश की गतिविधिया जारी है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो, डूंगरपुर, जालोर, सिरोही,बांसवाड़ा, उदयपुर और प्रतापगढ़ जिलो में अच्छी बारिश देखने को मिली है.

यह भी पढ़े

देश भर में नदियां उफान पर भारी बारिश के बाद देश के इन हिस्सों में बाढ़ जेसे बने हालत

भारी बारिश के चलते माउंट आबू में नदी-नाले में उफान आ गया और बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़, शेरगढ़ दानपुर, बागीदौरा में 400MM तक बारिश होना बताया जा रहा है. भारी बारिश से माही नदी का जलस्तर भी ज्यादा बढ़ गया है. बढे हुए जलस्तर के कारण माही बजाज सागर बांध के 16 गेट को खोल दिया गया है.

माउंट आबू में तेज बारिश, जालोर-सांचौर में स्कूल बंद

मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी से आज जालोर और सांचौर जिले के कलेक्टरों ने स्कूलों में छुट्‌टी कर दी है और अगले 24 घंटे के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। सिरोही के माउंट आबू में में आज लम्बे समय के बाद अच्छी बारिश हुई है. जानकारी के अनुसार आज 5 इंच तक बरसात हुई है.

राजस्थान में भारी बारिश का कारण

मौसम सुचना केंद्र के अनुसार राजस्थान में वेल मार्क लो-प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने से मानसून में मजबूती आई है, और राजस्थान के साथ साथ छत्तीसगढ़ उड़ीसा, मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश हो रही है. विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 19 सितंबर तक यह फुल एक्टिव रहने के संकेत मिल रहे है.

7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम सुचना केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम जी शर्मा के अनुसार मानसून 19-09-2023 तक राजस्थान और गुजरात में पूर्ण एक्टिव रहेगा. मानसून की मजबूत ट्रफ लाइन अबी राजस्थान में जैसलमेर, सागर, जमशेदपुर से बंगाल की खाड़ी में अपना स्थान बनाये हुए है. इस नये वेदर सिस्टम से जालोर, राजसमंद, पाली, सिरोही, बाड़मेर, डूंगरपुर, और उदयपुर में अगले 24 घंटे में तेज बारिश की गतिविधिया देखि जा सकती है. विभाग ने मौसम को देखते हुए ओरेंज अलर्ट जारी किया है

👉👉 आज के मंडी भाव समाचार

Some Error