फ्री मोबाईल योजना की गाइडलाइन में बदलाव : पहले चरण अगस्त महीने में 40 लाख महिलाओ को मिलेगा फ्री मोबाईल

राजस्थान में महिलाओ के लिए फ्री मोबाईल योजना में गाइड लाइन में बदलाव किया गया है, लम्बे समय से अब सरकार ने मोबाइल वितरण की तारीख का अपडेट दिया है. गहलोत सरकार के अनुसार महिलाओ की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ बदलाव किये गए है, ताकि इसका सभी को लाभ मिल सके.

फ्री मोबाइल बांटने के लिए हर जिले में कैंप

महिलाओ को फ्री मोबाईल योजना के लिए सरकार की तरफ से हर जिले में पंचायत स्तर पर कैंप का आयोजन किया जायेगा. विभागीय कर्मचारियों ने इसकी पूर्ण तैयारिया शुरू कर दी है. ताजा जानकारी के अनुसार 10 अगस्त 2023 से पहला चरण शुरू होगा, जिसमे 40 लाख महिलाओ को फोन बांटे जायेंगे.

इन महिलाओ को मिलेगा फ्री मोबाईल

  • 9वीं या उससे ऊपर की कक्षा में पढ़ने वाली बालिकाओं
  • विधवा या अकेली रहने वाली नारी
  • मनरेगा में 100 दिन का काम पूरा करने वाले परिवार (ग्रामीण)
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी में 50 दिन (शहरी)
  • विधवा या अकेली रहने वाली नारी

मोबाईल योजना गाइड लाइन

मोबाईल फोन योजना में सरकार ने महिलाओ को सुविधा देने के लिए फोन खरीद के लिए 6125 रुपए और डाटा रिचार्ज के लिए 675 रुपए (9 महीने) के लिए भुगतान करेगी. रूपये कैश में नहीं मिलेंगे कैप में मोजूद कर्मचारी इसे इ वैलेट में ट्रांसफर करेंगे.

यह भी देखे

सरकार द्वारा 72 लाख़ बिना kcc वाले छोटे किसान और डिफाल्टर को लाभ मिलेगा, नया रोडमैप तैयार

राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन: खेतों की तारबंदी के लिए 70% अनुदान, पति-पत्नी दोनों कर सकेंगे आवेदन

नारी सम्मान योजना: महिलाओ को हर माह दिए जा रहे अब 1500 रुपये 

इ वैलेट में पैसे मिलने के बाद लाभार्थी महिला को यह अधिकार होगा की वह अपनी मर्जी से वोडाफोन, जीओ, एयरटेल और बीएसएनएल कंपनियों में से किसी एक मोबाईल को खरीद सकती है. महंगा मोबाईल सेलेक्ट करने पर लाभार्थी को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा.

फ्री मोबाइल कब मिलेगा राजस्थान में

फ्री मोबाईल के लिए सरकार लाभार्थी पात्र महिलाओ के जन आधार में जुड़े हुए नम्बर पर मेसेज भेजेगी. पहले चरण में कुल 40 लाख मोबाईल वितरीत किये जायेंगे. कैप का आयोजन पंचायतों, जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस, सरकारी स्कूलों, शिविर नगर पालिका, सरकारी कॉलेजों में किया जायेगा.

फ्री मोबाईल के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाये

शिविर में पहुंचने के बाद जनआधार के जरिए केवाईसी की जाएगी।

लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर ई-वॉलेट नहीं है तो उसे इन्स्टॉल किया जायेगा और बैंक खाते से लिंक किया जाएगा।

कैप में मोबाइल के काउंटर पर हैंड सेट दिखाए जाएंगे।

हैंड सेट पसंद आने के बाद लाभार्थी के ई-वॉलेट राशी की कटोती की जाएगी।

राशि कटाने के बाद लाभार्थी मोबाइल सेट और सिम कार्ड ले सकेगा।

Some Error