कल से गर्मी करेगी तांडव, लू चलने का सिलसिला होगा जारी

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज से तापमान कुछ क्षेत्र में बढ़ाना शुरू हो जायेगा. पश्चिम विक्षोभ के चलते तापमान में गिरवाट देखेने को मिला लेकिन आज कुछ स्थानों पर तापमान बढेगा. राज्य के कुछ जिलो में 2 से 3 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है. 5 मई को बाड़मेर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया, 5 मई को बाड़मेर का तापमान 40 डिग्री था.

यह भी देखे. .अपने खेत की मिट्टी परीक्षण केसे करवाए | जाने नमूना लेने का तरीका

अप्रैल के तीरसे सप्ताह के बाद मई के पहले सप्ताह तक प्रदेश में गर्मी से राहत मिली है लेकिन अब गर्मी का सिलसिला फिर से सुरु हो जायेगा. मई के पहले सप्ताह में मौसम ने अपने तांडव देखाए. लेकिन अब बारिश की दादागिरी ख़त्म होने वाली है. कल से मौसम में फिर से परिवर्तन होने जा रहा है. आने वाले 24 घंटो में बारिश के साथ आंधी की गतिविथिया कम हो जाएगी और कल के कुछ प्रदेशो को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गयी है.

यह भी देखे. वैज्ञानिक तरीके से मुर्गी पालन एवं पोषण प्रबंधन

बीते दिनों में प्रदेश के अधिकास स्थानों में मौसम में लगातार परिवर्तन किये तो कुछ स्थानों पर ओलावर्ष्टि का प्रकोप दिखाई दिया. प्रदेश में मौसम ने गर्मी के साथ अपनी लड़ाई जारी रखी. लेकिन अब बारिश में अपने हाथ ऊँचे कर दिए है. अब ठंड पर गर्मी भारी पड़ने वाली है.

यह भी देखे… E-नीलामी: राजस्थान में इन 6 कृषि अनाज की ऑनलाइन नीलामी शीघ्र ही शुरू होगी, देखे रिपोर्ट

इस साल प्रदेश के लोगो ने गर्मी के दिनों में ठंड का खूब आनन्द लिया. अब गर्मी ने अपना तांडव शरू कर दिया है, कल से कुछ स्थानों में बढ़ता तापमान दर्ज किया गया है. बारिश होने के बाद गर्मी ने अपना तांडव जल्दी शुरू किया है इसका मतलब अब गर्मी तेजी से आने वाली है. प्रदेश में 8 और 9 मई को कुछ स्थानों पर पर 40 डिग्री से उपर जाने की संभावना है. अब तपमा लगातार 3 से 4 डिग्री लगातार बढ़ रहा है.

यह भी देखे… bottle gourd in hindi: लौकी उगाने का तरीका हिंदी में देखे

प्रदेश मे 5 मई तक कभी शानदार सफर रहा है. लोगो ने गर्मी के दिनों में ठण्ड का खूब आनन्द लिया है.

आज कुछ स्थानों में बारिश होने की संभावना जताई गयी है, जिसमे जोधपुर, जयपुर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर में बारिश होने की संभावना है.

यह भी देखे…अंजीर की खेती करने के उन्नत तरीके

हनुमानगढ़ में बारिश ने शुबह अपने दर्शन दे दिए है. अगले 24 घंटो में मौसम ने अपना परिवर्तन दिखाना बंद कर देगा

Some Error