किसान साथियों, आप इस पोस्ट के माध्यम से छतीसगढ़ मंडी में 25 फरवरी को रायपुर मंडी, भाटापारा मंडी आदि में चना, मसूर, लाखड़ी, उड़द इत्यादि अनाजो का ताजा भाव विस्तार से देख सकते है. आपके लिए हम रोजाना हमारे पोर्टल पर ताजा मंडी भाव लेकर आते है. हमारा उद्देश्य किसान को अनाज का सही दाम बताकर उनकी मदद करना है.
मंडी में भाव बदलते रहते है, इसलिए फसल को मंडी तक लेकर जाने से पूर्व मंडी सिमिति से उनके हाजिर भाव एक बार जरुर कन्फर्म कर लेवे. अपनी फसल का क्रय-विक्रय खुद के जोखिम पर करें. किसी लाभ या हानि के लिए हमारा पोर्टल Aajkamandibhav जिम्मेदार नहीं होगा. हमारे सोशल मिडिया से जुड़ने के लिए नीचे Join करें.
हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़े – Join Now
मंडी भाव whatsapp Group को ज्वाइन करें – Join Now
रायपुर अनाज मंडी भाव (RAIPUR)
रायपुर, छतीसगढ़ मंडी में 25 फरवरी 2023 को तुवर और चना भाव में तेजी बनी हुई है. आज लाखड़ी के भाव में 75 रूपये की गिरावट चल रही है. अन्य फसलो के भाव रूपये प्रति क्विंटल की दर से निम्नाकित चल रहे है-
नयी तुवर (NEW TUAR )
लोकल ( LOCAL)-8500+50
महाराष्ट्र (MAH)-8650/8700+50
कर्नाटक (KAR)-8550/8600+50
चना (CHANA)-4950/75+25
मसूर (LENTIL)-5900+0
लाखड़ी (LAKHDI)-34750-75
उड़द (URAD)-7200+0
भाटापारा मंडी प्राइस (BHATAPARA)
भाटापारा अनाज मंडी में आज 25 फरवरी 2023 (शनिवार) को लाखड़ी और बटरी भाव में गिरावट चल रही है. अन्य फसलो के भाव स्थिर बने है. अनाज का भाव रूपये प्रति क्विंटल की दर से निम्नलिखित चल रहा है-
चना (CHANA)-4200/4750+0
आवक (ARRIVAL)-50/60
नयी तुवर (TUAR)-7200/8200+0
आवक (ARRIVAL)-200/250
मसूर (LENTIL)-5300/5400+0
आवक (ARRIVAL)-10/20
लाखड़ी (LAKHDI)-3200/25-25
आवक (ARRIVAL)-250
बटरी (BATRI)-3250/3280-20
आवक (ARRIVAL)-100
यह भी पढ़े – अनाज भाव राजस्थान मंडी: 25 फरवरी 2023