ग्वार और ग्वारगम तेज: ओद्यौगिक मांग बढ़ने से भाव में अचानक आई तेजी, देखे और कितना बढ़ेगा भाव,,,

ग्वार और ग्वारगम तेज होने के पीछे क्या कारण है? आखिर अचानक ग्वार भाव में इतनी तेजी क्यों है? जानते हैं इसके बारे में विस्तार से ग्वार भाव में तेजी मंदी रिपोर्ट हमारी वेबसाइट aajkamandibhav.in भाव पर रोजाना मौसम की जानकारी, विभिन्न अनाजों जैसे ग्वार, बाजरा, गेहूं, सरसों, जो, तिल, नरमा आदि अनाजों की तेजी मंदी रिपोर्ट आदि की स्टिक जानकारी दी जाती है एवं विभिन्न मंडियों के ताजा अनाज मंडी भाव भी हमारी वेबसाइट पर हम रोज लेकर आते हैं| आज हम ग्वार में तेजी-मंदी के बारे में चर्चा करेंगे| आइए देखते हैं ग्वार में तेजी मंदी रिपोर्ट.

यह भी देखें:ग्वार में तेजी मंदी: निर्यात बढ़ने से भाव में तेजी की पकड़ मजबूत, और कितनी आएगी तेजी…

विभिन्न मंडियों में ग्वार का ताजा भाव

ग्वार और ग्वारगम तेज हुए है और पिछले कुछ दिनों से ग्वार भाव में मंदी देखने को मिल रही थी|लेकिन इस सप्ताह के अंत में अचानक ग्वार भाव में लाजवाब तेजी देखने को मिली| देश की विभिन्न अनाज मंडियों में ग्वार भाव में जोरदार तेजी हुई एवं भाव में 250 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 450 रुपए प्रति क्विंटल तक तेजी देखने को मिली| आइए देखते हैं विभिन्न अनाज मंडी में ग्वार का ताजा भाव इस प्रकार रहा-

यह भी देखें:- स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को दे यह छोटा सा आसान भाषण सभी को मिलेगा बढ़िया संदेश

नोहर मंडी ग्वार भाव – 5900-6143 रुपए प्रति क्विंटल
भट्टू मंडी ग्वार भाव – 5800-5926 रुपए प्रति क्विंटल
घड़साना मंडी ग्वार भाव – 5800-6160 रुपए प्रति क्विंटल
गंगानगर मंडी ग्वार भाव – 5250-5970 रुपए प्रति क्विंटल
जैतसर मंडी ग्वार भाव – 6070 रुपए प्रति क्विंटल
संगरिया मंडी ग्वार भाव – 5750/5990 रुपए प्रति क्विंटल
अनूपगढ़ मंडी ग्वार भाव – 6001 रुपए प्रति क्विंटल
सिरसा मंडी ग्वार भाव – 5900-6100 रुपए प्रति क्विंटल
आदमपुर मंडी ग्वार भाव – 6234 रुपए प्रति क्विंटल

यह भी देखें:- फसल बीमा कराते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं आएगी? भविष्य मैं कोई परेशानी…
ऐलनाबाद मंडी ग्वार भाव – 5870/ 6015 रुपए प्रति क्विंटल
रावला मंडी ग्वार भाव– 5680/5960 रुपए प्रति क्विंटल
रायसिंहनगर मंडी ग्वार भाव– 5951 से 6061 रुपए प्रति क्विंटल
जोधपुर मंडी ग्वार भाव
ग्वार भाव – 6500 रुपए प्रति क्विंटल
गम भाव – 13800 रुपए प्रति क्विंटल
बीकानेर ग्वार भाव बीकानेर – 6000/6200 रुपए प्रति क्विंटल
मेड़ता मंडी ग्वार भाव – 5600/5935 रुपए प्रति क्विंटल
लूणकरणसर मंडी ग्वार भाव – 5860/6175 रुपए प्रति क्विंटल
नागौर मंडी ग्वार भाव 5150-5900 रुपए प्रति क्विंटल
जयपुर मंडी ग्वार भाव 6100-6325 रुपए प्रति क्विंटल
जयपुर मंडी ग्वार भाव ग्वार गम 13500 रुपए प्रति क्विंटल

यह भी देखें:- weather updets मौसम सुचना:”पहला सावन बरसा” दूसरा सूखा, लेकिन अब 48 घंटे में होगी इन 07 जिलो में जमकर…

ग्वार में तेजी का कारण?

ग्वार भाव में अचानक पिछले कुछ दिनों से मंदी देखने को मिल रही थी लेकिन अचानक से भाव में सुधार हुआ एवं अनाज मंडियों में ग्वार के भाव में काफी तेजी देखने को मिली|ग्वार और ग्वारगम तेज अचानक होने का मुख्य कारण औद्योगिक मांग को बढने को माना जा रहा है| औद्योगिक मांग बढ़ने से ग्वार भाव में अचानक तेजी हुई| ग्वार गम भाव में 1500 रूपये प्रति क्विंटल तक तेजी देखने को मिली|

यह भी देखें:- हर घर तिरंगा अभियान: उपराष्ट्रपति धनखड़ दिखाएंगे अभियान को हरी झंडी

ग्वार में 500 रूपये प्रति क्विंटल तक तेजी देखने को मिली|ग्रुवार भाव पिछले सप्ताह 5100 रूपये प्रति किवंटल से लेकर 5700 रूपये प्रति किवंटल था| जो कि  अब की मंडियों में तो 6500 रुपए प्रति क्विंटल से भी पार हो गया| अब ग्वार भाव में सभी मंडियों में 250 रूपये प्रति किवंटल से लेकर 500 रूपये प्रति किवंटल की तेजी देखने को मिल रही है|

यह भी देखें:- राजस्थान में फ्री मोबाइल का वितरण शुरू, दुसरे चरण में कोन होगा पात्र

भाव में अच्छा सुधार हुआ है औद्योगिक मांग से एव विदेशी मांग बढ़ने से ग्वार भाव में तेजी का माहौल बना हुआ है| भाव निर्यात पर, औद्योगिक मांग एवं विदेशों द्वारा ग्वार की मांग पर निर्भर करता है| विदेशी मांग बढ़ने से भी भाव में काफी सुधार आ जाता है एवं निर्यात बढ़ने से भाव में सुधार होता है|

वायदा बाजार भाव में ग्वार भाव में कितना आया उछाल?

एनडीएक्स वायदा में ग्वार भाव में अचानक काफी सुधार हुआ| कल शाम बंद होते समय 400+ से ऊपर तेजी में बंद हुआ| वायदा बाजार में ग्वार भाव में 400 से ऊपर तेजी नजर आई एवं ग्वार गम भाव में भी एक हजार ऊपर से ऊपर प्रति क्विंटल तेजी देखने को मिली| वायदा बाजार भाव में कल बंद होते समय काफी तेजी देखने को मिली|

यह भी देखें:- मौसम की ताजा सुचना: प्रदेश में देखी जायेगी बादलो की आंखमिचोली, IMD ने किया अलर्ट जारी…

अब भाव में तेजी आएगी या मंदी?

फिलहाल ग्वार भाव में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है| पिछले सप्ताह है ग्वार भाव में गिरावट दर्ज की गई थी एवं भाव नीचे चला गया था| लेकिन इस सप्ताह में भाव में अच्छा सुधार हुआ है एवं सभी अनाज मंडियों में ग्वार भाव में अच्छी तेजी देखने को मिली है|आगे ग्वार भाव में तेजी आएगी? या मंदी? ग्वार भाव में तेजी मंदी आने में मुख्य कारण औद्योगिक मांग के बढ़ने और घटने एवं विदेशों द्वारा ग्वार की मांग आदि पर निर्भर करती है|अगर औद्योगिक ग्वार की मांग बढ़ती है एवं विदेशी द्वारा ग्वार की मांग की जाती है तो भाव में निश्चित रूप से तेजी की संभावना है एवं विदेशी एवं एवं औद्योगिक मांग घटने से भाव में गिरावट भी आ सकती है|

यह भी देखें:- विधार्थियों को बंफर फायदा, अब विधार्थियों कर सकेगे आधे किराये में पहले से ज्यादा सफर

दिन रात मोबाइल पर समय बर्बाद करने से अच्छा है गूगल पर ये बिजनेस करे,,,

खेती के साथ पशुपालन: गाय, भैस, बकरी, भेड़, मुर्गी आदि का पशुपालन कैसे करे?

अस्वीकरण:-  क्रप्या व्यापार अपने जोखिम पर करें, किसी लाभ या हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा. आपके लिए हम रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, तेजी-मंदी रिपोर्ट और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है. हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – मंडी भाव टुडे

Some Error