राजस्थान मौसम: मानसून से पहले बारिश, 3 जून तक आंधी-ओलावृष्टि का अलर्ट किया जारी

राजस्थान में अभी मानसून आने में एक महिना बाकि है. मानसून से पहले हि जमकर बारिश हो रही है. यह पिछले 4 से 5 महीनो से चल रहा है. इस बार राजस्थान में नोतपा में भी गर्मीं नहीं है. बारिश बे मौसम देखने को मिल रहा है.

राजस्थान में अनुमान के आधार पर 1 जनवरी से 30 मई तक 101 मिमी बारिश हो गयी ह लेकिन मानसून में 435 मिमी के लगभग बारिश होती है. मानसून से पहले एक चोथाई बारिश होने पर भी बांधो पर पानी नहीं देखने को मिल रहा. राजस्थान में बड़े बाँध की संख्या लगभग 22 है, जो पुरे राजस्थान की प्यास मिटा सकता है, वह अभी तक बारिश का पानी नहीं देखने को मिला, बांधो में एक इंच भी पानी बारिश का नही आया है.

यह भी देखे: राजस्थान का मौसम: अपने साथ आंधी और बारिश के लेकर आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ, आज इन 9 जिलो में जमकर होगी बारिश

चार जिलो में 50% बारिश

पुरे राजस्थान में मानसून से पहले एक चोथाई बारिश बगेर मानसून के हो गयी है. और राजस्थान में पश्चिमी जिले चार एसे है जहा पर मानसून के समय होने वाली बारिश से 50% तक हो गयी है. हनुमानगढ़ में 253 मिमी बारिश होती है और अभी 125 मिमी बारिश हो गयी है.

अन्य जिले….

नागोर:- 177
गंगानगर:- 101
बीकानेर:- 123
एन तिन जिलो में मानसून के संयु 250 मिली बारिश होती है

यह भी देखे:- अगले तीन दिन होगी कमर तोड़ बारिश, राजस्थान से उत्तर प्रदेश तक पहुंची टर्फ लाइन

राजस्थान के कुछ क्षेत्रो में 100मिमी से अधिक बारिश देखने के मिली है जिसमे 19 जिलो को रिकोर्ड किया गया है. राजस्थान में कुछ जिए इसे भी है जहा पर 500 मिमी से ज्यादा बारिश होती है, यदि हम जयपुर की बात करे तो मानसून के समय 525 मिमी बारिश होती है और मानसून से पहले ही 149 मिमी बारिश हो गयी है और अभी बाकि है, क्योकि मानसून अभी एक महिना दूर है.

यह भी देखे:- राजस्थान में 16 जिलो में तूफानी बारिश का येलो अलर्ट, 80-95 KM प्रति घंटा तेज

बारिश में हानि

जैसलमेर में बकरी चराने गए दादा पोते की ओलावृष्टि के कारण अपनी जान गवानी पड़ी. रविवार के समय खेतो में शव बरामद किये गए हियो जो रामदेवरा क्षेत्र के रहने वाले थे.
उदयपुर में छज्जा गिरा, एक महिला की मौत उदयपुर की भानसोल पंचायत के खेड़ा गांव की भील बस्ती में रविवार की रात तेज आंधी के दौरान घर के बाहर बनी छतरी गिर गई. हादसे में रामी बाई (50) पत्नी खेमा भील की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब महिला खाना बना रही थी। अचानक आई आंधी के कारण छज्जे का कुछ हिस्सा रामी बाई भील पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी देखे:- राजस्थान में फिर से ओरेंज अलर्ट जारी, 17 जिलो में हो मूसलाधार बारिश आएगी तूफानी भूचाल

दक्षिण-पश्चिमी 3 जून तक

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अभी भी दक्षिण-पश्चिमी का असर बादलो में दिखाई दे रहा है. राज्य में एक तर्फलाइन उतरप्रदेश तक दिखाई दे रही है. रोजाना मौसम में बदलवा देखने को मिल सकता है. लेकिन दक्षिण-पश्चिमी का कहर 3 जून तक रहने की संभवाना है. आज प्रदेश में आंधी की संभवाना बनी हुई है.

Some Error