राजस्थन मौसम: मानसून से पहले जबरदस्त ओलावृष्टि, आज इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

राजस्थन में अभी भी बारिश और आंधी का दौर जारी है, पश्चिमी विक्षोभ में अपना कहर कुछ जिलो में अभी भी देखा रहा है. शुक्रवार को जयपुर, अजमेर, अलवर, सीकर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर सहित कई अन्य जिलों में अंधड़ व बारिश दर्ज की गयी है.

आंधी-बारिश जारी

राजस्थन में अभी भी बारिश और आंधी का दौर जारी है, पश्चिमी विक्षोभ में अपना कहर कुछ जिलो में अभी भी देखा रहा है. शुक्रवार को जयपुर, अजमेर, अलवर, सीकर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर सहित कई अन्य जिलों में अंधड़ व बारिश दर्ज की गयी है. ओलावृष्टि के चपेट में बीकानेर, दौसा और सीकर आये है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जून के पहले सप्ताह आंधी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभवाना है. कल नया विक्षोभ सक्रीय होने की की संभवाना है. अनुमान है की बारिश आंधी का असर ज्यादा होने वाला है.

यह भी देखे:-सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना : सरकार की तरफ से लगाये Free सोलर पैनल

आज बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर जिलो में हल्की बारिश होने की संभवाना है. जयपुर में यह प्रकिरिया जून के पहले दो सप्ताह तक जारी रहेगा. पहले सप्ताह में बारिश आंधी देखने को मिलेगी लेकिन दुसरे सप्ताह में तापमान में बढ़ोतरी होने लग जाएगी.

बीकानेर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के जिलों में तेज मेघगर्जन, तेज अंधड़ व तेज बारिश के आसार हैं। जयपुर मौसम केंद्र ने जून के पहले दो सप्ताह का पूर्वानुमान भी जारी किया। इसके अनुसार पहले सप्ताह में आंधी-बारिश की स्थिति जारी रहेगी। वहीं दूसरे सप्ताह में बारिश में कुछ कमी आएगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी।

Indian currency: भारत सरकार जारी कर सकती है 1000 रुपये का नया नोट, देखिये लेटेस्ट अपडेट

मौसम सप्ताह रिपोर्ट

कल से नया विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश और आंधी की गतिविधिया शरू रहेगी. जिसकी संभवाना 6 जून तक बनी हुई है. 8 जून तक बारिश और आंधी में गिरवाट देखने को मिल सकती है, हालांकि अभी तक 8 जून किए बाद नए प्श्व्हिमी विक्षोभ का कोई अलर्ट जारी नही हुआ है. जून के दुसरे सप्ताह में तापमान में दो से चार तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. लू चलने के आसार काम है.

ओले का तांडव

बीकानेर के कुछ क्षेत्रो में 15 मिनट तक ओले गिरे. जमीन पर एक समय के लिए सफेद चादर बिछ गयी थी. गंगानगर में कुछ क्षेत्रो में हल्की बारिश के साथ ओले गिरे, लेकिन जानमाल का नुकसान नही हुआ. साथ में दौसा में भी ओलावृष्टि देखने को मिला है. और सीकर में तेज बारिश को दर्ज किया गया है.

Some Error