मानसून अपडेट : राजस्थान के इन 16 जिलों में आज तेज बारिश का जारी हुआ अलर्ट 🌦

इस समय देश भर में मानसून का दौर जारी है और कई राज्यों में बरसात होते हुए नजर आ रही है। इस तरह से राजस्थान में भी इस समय बारिश जारी है और पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि, यह बरसात अक्टूबर के पहले सप्ताह तक जारी रह सकती है।

मौसम विभाग बारिश पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो सप्ताह के लिए पूर्वानुमान जारी किया है और बताया गया है कि, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है, जिसकी वजह से झारखंड छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश तक यह सिस्टम आ चुका है और यह सिस्टम आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

इसका असर राजस्थान की दक्षिणी पूर्वी सीमा पर भी देखने को मिला है, जिसके कारण जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही चंबल लगातार बारिश से तूफान पर है, यहां पर तेज बहाव की वजह से छह लड़के भी फंसे हुए हैं।

6 जिलों में आज तेज बारिश

आने वाले 24 घंटे में में हनुमानगढ़, जयपुर, झुंझुनूं, करौली और राजसमंद, अलवर, दौसा, भरतपुर, जिले में बारिश हुई। अलवर-दौसा जिले के कुछ हिस्सों में एक इंच पानी गिर चूका है। वही जयपुर, हनुमानगढ़, भरतपुर जिलों में भी 10 से 11 मिलीमीटर बरसात द्दर्ज की जा चुकी है । इस तरह से मौसम विभाग द्वारा कुल 16 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

14 फ़ीसदी अधिक बारिश

इस समय राजस्थान मानसून की स्थिति देखी जाए तो, सामान्य से भी अधिक बरसात हो चुकी है। यहां पर 14 फ़ीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। राज्य में 1 जून से 21  सितंबर तक औसत बारिश 425 मिलीमीटर दर्ज की जा चुकी है, जबकि इस सीजन में अब तक 487 मिली मीटर बरसात हो चुकी है, ऐसे में 14 फ़ीसदी ज्यादा बारिश इस महीने दर्ज की गई है।

👉Jan Aadhar EKYC : जनाधार कार्ड में बड़ा अपडेट, जल्द करा ले Family Members EKYC, वरना लाभ से रह सकते है वंचित

Some Error