IMD का नया अलर्ट, अब आएगा मानसून, इस दिन शुरू होगी मुसलाधार बारिश

प्रदेश में कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. तापमान लगातार उतार-चढ़ाव की गतिविधिया जारी है. कल आसमान में बादल इसे फिर रहे थे जैसे शादी में फूफा हो, करना कुछ नही है पर इधर-उधर गुमते रहना है. हवाए के साथ प्रदेश में गर्मी के साथ उमस से लोगो के परेशानी देखनी पड़ी है. राजस्थान में रविवार को उतरी -पूर्वी क्षेत्र में कुछ तहसीलों के गाव में जमकर बारिश हुई है. कल अजमेर में तापमान अधितम 31 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में हवाए चलने से फसल ख़राब होना शुरू हो गयी है और जमीन की नमी लगातर निचे जा रही है. यह दौर अगस्त के पहले सप्ताह से देखने को मिल रहा है. अगस्त का महिना 4 दिन बाद समाप्त होने वाला है, अगस्त महीने में अजमेर, सराधना, तबीजी, गगवाना, गेगल, नसीराबाद, पुष्कर, पीसांगन, किशनगढ़ के साथ अन्य क्षेत्र में बारिश नहीं देखने को मिली.

यह भी देखे:- जाने अगले 4 दिनों के मौसम का हाल, देखिए कौन सी तारिख को कहाँ होगी कितनी बारिश

कब आएगा मानसून?

मौसम विभाग जयपुर के अनुसार आने वाला सप्ताह भी शुष्क रहेगा. प्रदेश में बारिश होने का कोई सिस्टम नही बना है, जिससे कारण बारिश हो. अगस्त महिना में कम बारिश का अनुमान महीने के सुरुआती सप्ताह में ही जारी कर दिया था. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त महीने के लास्ट दिन तक बादल छाये रहने के आसार है लेकिन बारिश नही होगी. राजस्थान में 31 अगस्त तक किसी भी जले में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है की सितम्बर के दुसरे सप्ताह में बारिश होने के आसार है. जससे प्रदेश पर मानसून मेहरबान हो सकता है.

यह भी पढ़ें

रक्षाबंधन पर इस मोबाइल पर मिल रहा है 20 हजार से भी ज्यादा का डिस्काउंट, आप के बजट में ख़रीदे मोबाइल

भादों में भी बारिश की ज्यादा सम्भवना नही

1 सितंबर से भादों माह शुरू हो जाएगा। बारिश के लिहाज से यह मानसून का आखिरी महीना है। इस बार भादों में बारिश की ज्यादा उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक इस समय कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। ग्लोबल वार्मिंग का असर दुनिया पर पड़ा है, लोकल सिस्टम या कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही बारिश की उम्मीद होती है।

यह भी देखे:-आज होगा इन 5 जिलो में मौसम मेहरबान, कुछ देर में यहाँ होगी मुसलाधार बारिश, किसानो के चहरे फिर खिलेगे

Some Error