weather Alert: साल के पहले दिन राजस्थान के लोगो का बुरा हाल , IMD अलर्ट जारी

नए साल के शुरु में ही सर्दी ने अपना नजरिया शुरु कर दिया दिसम्बर के आखरी दिनों में ही मौसम में बदलाव आ गया,साल के पहले दिनों में ही मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी दी है तथा धोलपुर,जयपुर,करौली,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,सीकर,चुरू और टोंक में आज कल घना कोहरा छाया रहेगा

कोहरे से प्रभावित दिन में तापमान चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई ,चुरू में रविवार रात से पहले ही कोहरे ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया शहर में लोगो को कंप-कंम्पी छुटने लगी ,आवागमन के साधनों में ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी, कोहरे से जन-जीवन काफी परभावित हुआ कोहरे से करीब 12 मीटर से भी द्र्स्यता कम रही. सुबह 12 बजे से बाद तक धुप निकली तो लोगो ने राहत महसूस की हालंकि बदलवाई होने के कारण तथा शीतलहर का चलना बरकरार रहा हवाओ के चलने से मजदूर लोग काफी प्रभावित हुआ, मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार पारे में और भी उतार-चदाव हो सकता है .

यह भी पढ़ें

अगले 24 घंटो में इन जिलों में किया ऑरेंज अलर्ट जारी, 24 घंटे में बारिश मचाएगा कोहराम

मंगलवार,बुधवार को घना कोहरा छाये रहने की जयपुर मौसम विभाग ने जानकारी दी तापमान में भी मामूली उलट फेर होने की सम्भावना जताई इसके बाद जनवरी के पहले सप्ताह में बदलवाई रहेगी.जिससे कुछ तापमान में बढोतरी होगी ,परन्तु मावठ के कोई आसार नही है.वही हनुमानगढ़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में रविवार को घना कोहरा छाया इस कारण 15 फुट से आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था.कोहरा छाने से किसानो के चहरे पर रोनक दिखाई दी लोगो ने बाजार में बस स्टॉप पर तथा रेलवे स्टेशन पर होटलों पर आग जलाकर सर्दी से कुछ छुटकारा पाया .

Some Error