IMD Rainfall Alert : मानसून ने आज दिला दी जून की याद, अगले 24 घंटे में इन जिलो में IMD का रेड अलर्ट

IMD Rainfall Alert: लम्बे समय सुस्त रहे मानसून ने आज राजस्थान और मध्यप्रदेश में बारिश की भयंकर तबाही मचाई है. कल तक हनुमानगढ़ जिले में बारिश की कमी चल रही थी, लेकिन आज अच्छी बरसात हुई है. पश्चिमी राजस्थान में मानसून अपने स्ट्रोंग जॉन में अभी बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार आज राजस्थान की चंबल, कालीसिंध, माही नदियों का जलस्तर उफान पर था. मध्य प्रदेश के गांधी सागर बांध में आज करीब तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद चंबल हिलोरे मार रही है. अधिक पानी के कारण राजस्थान में आज कोटा बैराज बांध के 13 गेट खोलने पड़े.

आज राजस्थान में यहां हुई बारिश

आज राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी व् दक्षिणी जिलो में भारी बारिश देखने को मिली घी. आज प्रतापगढ़, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, जयपुर, डूंगरपुर,राजसमंद उदयपुर, पाली, और नागौर जिलो में अच्छी बारिश हुई है. मानसूनी बरसात के कारण पश्चिमी जिलो में जहाँ आज के 5 दिन पहले 40 डिग्री तापमान था, अब घटकर 26.6 से 34 डिग्री सेल्सियस हो गया है.

पशु पालको के लिए खुश खबरी, बकरी पालन के लिए सरकार दे रही भारी सब्सिडी, 1293.44 लाख रुपए की योजना मंजूर, देखे

भारी बारिश के कारण नुकसान

भारी बारिश के चलते उदयपुर में आज आरसीसी स्ट्रक्चर (स्लैप) गिर गया, इसके कारण वहन खड़ी 2 कारे भी नाले के स्लेप में गिर गयी, गनीमत रही की कारो में कोई स्वर नहीं था. भारी बारिश के चलते बाजरा की फसलो में कढाई करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, वहीँ अनेको खेतो में पानी भरने से खड़ी फसल में नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

अगले 24 घंटे में इन जिलो में IMD का रेड अलर्ट

भारी बारिश के कारण आज मोसम सुचना केंद्र ने राजस्थान के बाड़मेर, जालोर व जैसलमेर सहित 7 जिलो में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम सुचना विभाग के निदेशक के अनुसार परिसंचरण तंत्र (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) में बदल गया है, जिसके कारण मानसून फुल एक्टिव है.

यदि आप भी डेयरी शुरू करना चाहते हैं, तो 25 गायों की खरीद पर सरकार दे रही 31 लाख रुपये की सब्सिडी, देखे

राजस्थान में अब 21 सितंबर से भारी बारिश का दौर हल्का पड़ने की उम्मीद लगे जा रही है, क्योंकि लो-प्रेशर सिस्टम 21 तारीख के बाद कुछ कमजोर पड़ने लगेगा.

13 फीसदी ज्यादा बरसात: – मानसून की स्तिथि और बारिश के आंकड़ो के अनुसार राजस्थान में 13 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राजस्थान के पुरे प्रदेश की बात करें तो 1 जून से आज तक कुल 475.4MM बरसात हो चुकी है। जो पिछले आंकड़ो में 422.3MM थी.

Some Error