बीमा क्लेम खरीफ 2022 जारी ; आज किसानो के खाते में 534 करोड़ रूपये आने शुरू, पूरी जानकारी

बीमा क्लेम खरीफ 2022: किसानो के लिए आज बहुत अच्छी खबर है, क्योंकि प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना के तहत 534 करोड़ रूपये जारी कर दिए है. हालाँकि आज बीमा आना शुरू हुआ है, अगले 2 से 3 दिन में सभी किसानो को अपनी बिमा राशी मिल जाएगी.

बीमा क्लेम खरीफ 2022 जारी : insurance claim kharif 2022

हरियाणा राज्य के सिरसा जिले के किसान काफी समय से बिमा क्लेम के लिए संघर्ष कर रहे थे, बिमा क्लेम के लिय धरना प्रदर्शन और किसान मोर्चा संघर्ष सिमिति द्वारा काफी समय से स्म्घर्ष चल रहा था. धरना प्रदर्शन में किसानो की मुख्य मांग बीमा क्लेम खरीफ 2022 थी.

बिमा क्लेम को लेकर हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी पीछे इस मुद्दे पर किसानो को आश्वश्त किया था, जिसका अच्छा परिणाम आया है. किसानो के लिए आज 533 करोड रुपए जारी हुए है. आज 150 किसानो के खातो में प्रति एकड़ ₹25000 तक बीमा क्लेम मिलने की सूचना मिली है।

प्रति एकड़ ₹25000 बिमा

किसानो को प्रति एकड़ के हिसाब से बिमा राशी जारी की जा रही है, इसमें प्रति एकड़ ₹25000 बिमा मिल रहा है. बीते दिनों सिरसा में सूखे के चलते फसलो में काफी नुकसान हुआ था, किसानो ने अपना बिमा भी करवाया लेकिन समय पर बिमा नहीं मिलने से किसान काफी नाराज थे.

सिरसा जिले के किसानो ने बिमा कम्पनी पर रोष प्रकट करते हुए काफी लम्बी लड़ाई को जारी रखा जिसके परिणाम स्वरूप आज किसानो के चेहरे पर संघर्ष की खुशिया झलक रही है.

प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना

भारत में प्रधानमन्त्री नरेंद्र modi ने 2016 में किसानो के लिए किसान फसल बिमा योजना चलाई इसके तहत किसान एक छोटा प्रीमियम राशी का भुगतान करके लाभ उठा सकते है. हर साल सूखे, अतिवर्षा और अन्य प्राक्रतिक समस्या के कारण फसलो में नुकसान हो जाता है, जीसी क्षतिपूर्ति के लिए सरकार किसानो को सम्बल देने के लिए बिमा राशी मुआवजा के रूप में देती है.

इस योजना के तहत खरीफ और रबी दोनों प्रकार की फसलो का बिमा किया जाता है. बिमा राशी पिछले 5 वर्ष के उत्पादन को देखते हुए तय की जाती है.

यह भी देखे

देशभर में जोरदार बारिश शुरू, देश के 10 हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, इन राज्यों में किया अलर्ट, देखे

Some Error