कटाई करके खेतो में रखी फसल खराब होने पर मिल रहा बिमा क्लेम, सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नुम्बर पर दे सुचना

इस समय राजस्थान में फसल कटाई का कार्य शुरू हो चुका है, वहीं कई जगह पर अब भी बारिश का दोर जारी है, जिसकी वजह से खेतों में रखी हुई फसल भी खराब होने लग गई है। इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रभावित बीमित फसल के काश्तकार को 72 घंटे के भीतर खराब हुई फसल की सूचना संबंधित जिले के बीमा कंपनियों को देना होगी, उसके बाद उसे पर सर्वे की कार्यवाही करके उन्हें फसल का मुआवजा भी दिया जाएगा।

सरकार द्वारा निर्देश जारी

इस मामले में राज्य मंत्री कृषि मंत्री लालचंद कटारिया द्वारा बताया गया है कि, इस समय कई जगह पर वर्षा का दोर जारी है, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। इस कारण फसल कटाई उपरांत खेत में सूखने के लिए रखी फसल को 14 दिन की अवधि में नुकसान होने पर व्यक्तिगत आधार पर बीमा आवरण उपलब्ध कराया जा रहा है।

यदि किसी की फसल खराब हो रही है तो, बीमित फसल के नुकसान की सूचना आपको 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनियों को देना आवश्यक होता है, उसके बाद फसल के नुकसान का सर्वे किया जाता है और बीमा क्लेम देने की कार्रवाई शुरू की जाती है। इसके साथ ही फसल में नुकसान की सूचना को आप बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर भी प्रदान कर सकते हैं।

इस मामले में कृषि आयुक्त गौरव अग्रवाल ने विभागीय अधिकारी एवं बीमा कंपनियों को भी खराब फसल का सर्वे करने के बारे में निर्देश जारी किए हैं, ताकि जल्द से जल्द किसानों को बीमित फसलों के नुकसान का क्लेम देकर राहत प्रदान की जा सके।

यह भी देखे:- मानसून अपडेट : राजस्थान के इन 16 जिलों में आज तेज बारिश का जारी हुआ अलर्ट 

इस टोल फ्री नम्बरों पर दे सूचना

  • अलवर, बूंदी और श्रीगंगानगर जिले के किसान क्षेमा जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 18005723013
  • भरतपुर, चूरू, डूंगरपुर, जालौर, करौली, राजसंमद और टोंक जिले के लिए टोल फ्री नम्बर 18001024088
  • अजमेर, बांसवाडा, बांरा, बाडमेर, भीलवाडा, बीकानेर चित्तौडगढ, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ, जयपुर, जैसलमेर, के लिए 18001809519 टोल फ्री नम्बर
  • 18001809519 – झालावाड, जोधपुर, झुन्झूनू, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही एवं उदयपुर जिले के किसान एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लि0 के टॉल फ्री नम्बर

Some Error