खरीफ 2021 फसल बीमा लिस्ट: हनुमानगढ़ में 7.75 लाख पॉलिसियों का क्लेम जारी | PDF देखे

पीएम फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2021 फसल बीमा लिस्ट, हनुमानगढ़ जिले की तहसील भादरा, नोहर, पीलीबंगा, संगरिया, टी.बी., रावतसर विस्तार से। हनुमानगढ़ में लंबे समय के बाद खरीफ 2021 का क्लेम जारी किया गया है, जिले के किसानों को कुल 266.83 करोड़ फसल बीमा क्लेम प्राप्त हुए हैं.

एक लम्बे इंतजार के बाद जिले के 17,44,107 बीमित पॉलिसियो में 7,75,554 पॉलिसियों का क्लेम दिया गया है. बीमा कंपनी ने लिस्ट जारी करते हुए यह सुचना दी. किसानो को बीमा मिलने से किसानो के साथ साथ ग्रामीण अंचलो को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा.

खरीफ 2021 फसल बीमा लिस्ट, PDF

नीचे की pdf में आप हनुमानगढ़ जिले की तहसील भादरा, नोहर, पीलीबंगा, संगरिया, टी.बी., रावतसर के समस्त पटवार मंडलो की बीमा क्लेम राशी देख सकते है.

ताजा मंडी भाव देखने के लिए क्लिक करें

[embeddoc url=”https://aajkamandibhav.in/wp-content/uploads/2023/03/2021-फसल-बीमा-क्लेम-लिस्ट.xlsx”]

बाकी फसल बिमा क्लेम कब मिलेगा?

दानाराम गोदारा कृषि उपनिदेशक हनुमानगढ़ ने बताया की खरीफ-2021 की कुल 17,44,107 बीमित पॉलिसिया थी जिनमे करीब 7,75,554 पॉलिसियो का बिमा जारी कर दिया है. बाकि खरीफ 2021 का फसल बीमा जल्द मिले इसके लिए उपनिदेशक- कलेक्टर-जनप्रतिनिधि लगातार प्रयासरत हैं।

यह भी देखे

गांव से करे बकरी पालन का बिजनेस शुरू, सरकार दे रही है 90% सब्सिडी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023 लिस्ट

खरीफ 2021 में फसल खराबा

जानकारी के अनुसार खरीफ 2021 में कुल 1 लाख 47 हजार 353 किसानो ने ग्वार, मूंग, बाजरा, नरमा और धान आदि की बिमा पालिसी करवाई थी. सबसे ज्यादा नोहर तहसील के किसानो ने 45 हजार 600 फसल बिमा पालिसी और रावतसर में 29 हजार 400 किसानो ने फसल का बीमा करवाया।

वर्ष 2021 में अक्टूबर में भारी बरसात और अंधड़ जैसा मोशम रहने के कारण नरमा की फसल में लगभग 30 प्रतिशत, ग्वार में 20 प्रतिशत, बाजरा में 30 प्रतिशत और मूंग की फसलों में 70 प्रतिशत का नुकसान हुआ था। किसानो को लम्बे समय से क्लेम नहीं मिलने से किसानो के चेहरे पर मायूसी थी.

Some Error