जीरा स्पेशल रिपोर्ट 2023: जीरा भाव में तेज़ी-मंदी को लेकर बड़ी रिपोर्ट

नमस्कार किसान साथियो, जीरा भाव में तेज़ी-मंदी स्पेशल रिपोर्ट 2023 में आज जीरा भाव में तेजी कब और कितनी आएगी के बारे में विस्तार से जानेगे. 2023 चालू सीजन में जीरा का भाव अच्छा देखने को मिला और किसानो को आवश्यकता से अधिक लाभ मिला. अप्रेल माह में जीरा भाव में गिरावट आने लगी जो जून में करीब 7000 से 8000 रूपये मंदी में आ गयी.

सीजन 2023 में राजस्थान की मेड़ता मंडी ने जीरा में फेमस गुजरात की फेमस उंझा मंडी को भी कई बार पीछे छोड़ दिया है। मई में देखा जाये तो मेड़ता सिटी मंडी से उंझा मंडी में कई बार तेजी दर्ज की जा चुकी है।

जीरा भाव में तेज़ी-मंदी

जीरा भाव के स्पेशल एक्सपर्ट के मुताबिक जीरा भाव में तेजी आने की पूरी पूरी उम्मीद है. पिछले दिनों कम कीमतों पर भी स्टॉकिस्टों की सुस्त लिवाली के कारण जीरा पिछले सप्ताह यहां 47,500 रुपये प्रति क्विंटल के अपने पिछले स्तर पर स्थिर बना रहा।

हालांकि वीकेंड पर जीरा भाव में 500 रुपये की तेजी आई है। ऊंझा की मंडी में जीरे की आवक करीब 6-7 हजार बोरी हो गई है और भाव 50 रुपए प्रति 20 किलो तक बढ़ने की खबर है। वही वायदा बाजार में भी जीरा सटोरियों की लिवाली बढ़ने से 0.65 प्रतिशत तेजी के साथ 290 रूपये की तेजी के साथ 45,055 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

तुर्की, सीरिया जैसे देशो में से माल की उपलब्धता कम होने से जीरा बाजार की फिर एक बार धारणा बदलने की उम्मीद है। आने वाले 15-20 दिनों में हाजिर जीरे में मामूली और तेजी की उम्मीद है।

यह भी जाने – 

आज का जीरा का भाव

आज जीरा का औसत भाव फ़िलहाल देखा जाये तो ₹40656.11/क्विंटल दर्ज किया जा रहा है। जीरा का न्यूनतम भाव 30500 रु और अधिकतम भाव रु 45250 रु तक दर्ज किया जा रहा है।

मेड़ता मंडी जीरा भाव 30000 से 46000

नागौर मंडी जीरा भाव 30000 से 45100

नोखा मंडी जीरा भाव 33000 से 41900

बीकानेर मंडी जीरा भाव 35000 से 41500

बिलाड़ा मंडी जीरा भाव 35000 से 45000

जोधपुर मंडी जीरा भाव 32850 से 44500

ओसियां मंडी जीरा भाव 35000 से 41000

फलोदी मंडी जीरा भाव 34000 से 42500

ब्यावर मंडी जीरा भाव 30000 से 41000

किशनगढ़ मंडी जीरा भाव 29000 से 41800

Ncdex वायदा बाजार में जीरा का भाव
Ncdex वायदा बाजार में जीरा का भाव

यह भी देखे

अस्वीकरण:- क्रप्या व्यापार अपने जोखिम पर करें, किसी लाभ या हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा. आपके लिए हम रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है.  हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – अनाज मंडी भाव.

Some Error