राजस्थान का मौसम | आज का पूर्वी राजस्थान का मौसम | अलवर राजस्थान का मौसम | राजस्थान का मौसम विभाग | कोटा राजस्थान का मौसम | पीपलू टोंक राजस्थान का मौसम | प्रतापगढ़ राजस्थान का मौसम | पिपलोद राजस्थान का मौसम | राजस्थान का मौसम आज का |आज का राजस्थान का मौसम
राजस्थान में पांच जिलो में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, कुछ तेर में यहाँ पर बारिश के साथ तेज हवाए आने की संभावना है. इंतजार करने की घडी अब ख़तम हो गयी है, मानूसन अभी अपना तांडव केरल में कर रहा है जल्द ही राजस्थान की तरफ प्रस्तान करने की संभवाना है.
भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले दो से तिन दिन में मानसून कर्नाटक और तमिलनाडु में पहुचने की संभवाना है. 18 जून को मुम्बई व गोआ में दस्तक देने की सम्भवना है, दिल्ली अभी दूर है दिल्ली मानसून जुलाई के पहले सप्ताह में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून राजस्थान में दस्तक देने की संभवाना है.
आज राजस्थान के चुरू, झुंझनू, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में तज आंधी के साथ बारिश होने की संभवाना है. मानसून से पहले यानि आज चुरू, झुंझनू, अलवर, भरतपुर और धौलपुर बारिश होने की संभवाना है. इस तुफान ने आंधी की रफ्तार 35 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभवाना है.
यह भी पढ़ें
राजस्थान सरकार महिलाओं को देने जा रही 1500 से 2000 प्रतिमाह भत्ता, इस दिन होगी शुरुआत, देखे
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अरब सागर से निकला बिपारजॉय तूफान अगले 48 घंटो ने विराट रूप लेने की संभवाना है. तिन दिन के बाद यह उतरी पश्चिम दिशा में प्रस्थान करने की संभवाना है. इस तूफान की रफ्तार 120 से 170 किलोमीटर प्रति घंटा अपने साथ हवाए लेकर चलने वाला है. इस बार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में अपना रूप विराट करने में सफल रहता है. विभाग के अनुसार बिपारजॉय के कारण मानसून की गति पर प्रभाव डाल रहा है जिसके कारण केरल में शुरूआती बारिश हल्की होने की संभवाना है.
यह भी पढ़ें
2 लाख तक का फसल बिमा आना हुआ शुरू, देखे लिस्ट में अपना नाम, फसल बीमा लिस्ट जिलेवार जारी की गयी सूची
राजस्थान के कुछ क्षेत्रो का तापमान 40 डिग्री से पार हो गया है, जिस कारण प्रदेश के लोगो की हालत ख़राब है. प्रदेश में ज्यादा हुमस वाली गर्मी पड़ रही है जिसका असर देर रात तक रहता है.