भारत सरकार ने किसानो को पैसा जमा कर बदले में दोगुना देने की योजना के लिए बनाया गया है।किसान विकास पत्र के भारतीय डाक घरो में अकाउंट खोलना होता है, जिसमे एक तय ककी गयी राशी को जमा करवाना होता है उसे 10 साल तक उसे अकाउंट में रखना होता है। जब किसान का 10 साल पुरे हो जाते है तो किसान को दोगुना राशी दी जाती है। इस योजना का मुख्य यही की किसान लम्बे समय तक इन्वेस्ट कर सके, और शेयर बाजार को समझें की कोसिस करे. जो शेयर बाजार में निवेस नही कर सकता उसे जोखिम से डर लगता है. बिना जोखिम से निवेस करना एक अच्छा तरीका हो सकत है. इस योजना के अंतर्गत डाकघरो में निवेस कर किसान विकास प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है. किसानो के लिए खुशखबरी: 2023 में सरकार ने इसकी ब्याज दर को बढ़ा दिया है।
किसान विकास पत्र कोन ले सकता है ?
इस योजना में वे सभी किसान पात्र है जो अपने डाकघर में निवेश करता है जो लम्बे समय तक रखना जरुरी है। इस योजना में 10 साल के लिए निवेश करना आवस्यक होता है। 10 साल के बाद बेंक के द्वारा किसान को दुगुना भुगतान करना होता है।
इस योजना में किसान को समय से पहले ज्ञात होता है की 10 साल बाद कितना रिटर्न प्राप्त कर सकता है. किसान विकास पत्र जोखिमरहित होता है. किसान को समय के बाद दुगुना राशी दी जाती है।
किसान विकास पत्र ब्याज
विकास योजना में किसान को 10 साल में दुगुनी राशि दे जाती है, इस पत्र पर किसान को 7.2% का ब्याज दिया जाता है।
दस साल में यह रकम दोगुनी हो जाती है।
किसान विकास पत्र कितने प्रकार के होते है?
- एकल धारक प्रमाण पत्र: यह पत्र एक वयस्क व्यक्ति या एक नाबालिग के लिए होता है।
- संयुक्त A: इस पत्र में एक साथ दो व्यक्ति खाता खुलवा सकता है। यह दोनों व्यक्तियों जीवित रहने वाले व्यक्ति को लाभ देता है
- संयुक्त B: इस पत्र में एक साथ दो व्यक्ति खाता खुलवा सकता है लेकिन यह दोनों व्यक्ति में से किसी एक को जीवित रहने वाले को भुगतान किया जाता है।
किसान विकास पत्र मे नियम
इस योजना में किसान की जमा राशी में जो ब्याज दरे मिलती है उसे अन्य आय स्रोत में गिना जाता है। किसान विकास पत्र के धन पर किसी भी प्रकार की छुट नही है।
योजन में जमा राशी
इस योजन में किसान 100 रूपये से लेकर 50000रूपये तक किसान विकास पत्र को खरीद सकता है.
किसान विकास पत्र की अवधि
किसानो को मिली बड़ी राहत, कृषि यंत्र खरीदने पर सरकार दे रही 80% तक सब्सिडी, करे आवेदन ऑनलाइन
विकास पत्र खरीदते समय आपको अवधि निधारित की जाती है। उस अवधि तक आप अपने अकाउंट से राशी नही निकल सकते है.
आवेदन दस्तावेज
बताये गए दस्तावेज के साथ आपके पास मूल दस्तावेज होना जरुरी है।
- आधार कार्ड / पैन / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट आदि
- आवेदन पत्र
- पता प्रमाण
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र