राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है। मौसम बिगड़ने का कारण पश्चिमी विक्षोभ जिमेदार है। आज राजस्थान में बारिश और आंधी का दौर जारी है। लगातार मौसम अपना मिजाज बदल रहा है। आज कई जिलों में जमकर बारिश हुई है।
आज का मौसम: पश्चिमी विक्षोभ लगातार अपना तेवर दिखा रहा है। जिसके कारण प्रदेश का मौसम पिचपीचा बना है। मंगलवार के दिन बारिश और आंधी का सिलसिला जारी है।
कुछ जिलो में तेज आंधी के साथ बारिश दर्ज की गयी है।बासवाडा में महगाई राहत केम्प का सीवर तेज हवा के कारण गिर गया और कुछ सरकारी कर्मचारी टेंट के नीच दब गए, लेकिन किसी प्रकार की हानि नही हुई। बारिश की बात करे तो जैसलमेर में सोमवार को 70 एमएम बारिश दर्ज की गयी है। इसके साथ जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर में कल तेज आंधी के साथ बारिश दर्ज कर ली गयी है।
यह भी देखे:- राजस्थान का मौसम: अपने साथ आंधी और बारिश के लेकर आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ, आज इन 9 जिलो में जमकर होगी बारिश
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान के आसपास के क्षेत्रो में पश्चिमी विक्षोभ घूम रहा है। और राजस्थान पर एक परी संचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव के कारण आज जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर में बारिश दर्ज की गयी है। जयपुर और भरतपुर में हलकी बारिश दर्ज की गयी है।
यह भी देखे:- अगले तीन दिन होगी कमर तोड़ बारिश, राजस्थान से उत्तर प्रदेश तक पहुंची टर्फ लाइन
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जून का पहला सप्ताह में उतरी और पूर्वी भागो में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
आज बाँसवाड़ा में जमकर बारिश हुई है। बाँसवाड़ा में ग्रमीण क्षेत्रो में लगे महगाई केम्प गिर जाने पर कुछ लोगो को हलकी चोट आई है।
यह भी देखे
अस्वीकरण:- क्रप्या व्यापार अपने जोखिम पर करें, किसी लाभ या हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा. आपके लिए हम रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है. हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – अनाज मंडी भाव