पीएम किसान सम्मान योजना के पात्र 89705 हजार किसानों में से 16000 किसान इस बार किसान 13वीं क़िस्त नही ले पायेगे क्योकि उन्होंने समय पर आधार कार्ड को बीनक खाते से लिंक नही करवाया था! इसके अलावा कई किसान ने अपडेट नही करवाया था! इसी करना 73000 किसानो के खाते में ही 2000 रूपये की क़िस्त प्राप्त कर सके!
पीएम किसान सम्मान योजना
इंदोर जिले में कुल 91,835 किसान है और उसमें से कुल 89,705 आधार प्रमाणित पात्र कृषि उत्पादक है! इन्हे तिन किस्तों में 6,000 प्रति वर्ष की वितीय सहायता प्राप्त करने के लिए”पीएम किसान सम्मान योजना” का लाभ मिलना था! तहसीलदार बजरंग बहादुर ने बताया की इनमें से 73,645 किसानो ने ई-केवाईसी पूरा कर लिया है और उन्हें दो दिन पहले ही 2000 रूपये की 13वीं क़िस्त दी गयी! अधिकारी ने बताया की हमने रीमाइंडर भेजने और योजना के तहत पात्र शेष लगभग 16,000 किसानो से सम्पर्क करने की कोशिश भी की! बावजूद, उन्होंने अभी तक ई-केवाईसी पूरा नही किया है! इस कारन 13वीं क़िस्त की राशि उनके बेंक खातो में जमा नही तो सकी! जिला प्रशासन ने पात्र किसानो से आगली क़िस्त प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन या ऑफ़लाइन तरीके का उपयोग करके केवाईसी को अपडेट करने का आग्रह किया था! वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारियो के अनुसार, केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत पात्र किसानो को सालाना 6,000 रूपये की सहायता दी जाती है! यह राशी सीधे लाभर्थियो के बेंक खातो में तिन क़िस्त में जमा की जाती है!
केवाईसी नही करवाया तो क्या होगा
जिन किसानो में अपनी केवाईसी को पूर्ण नहीं किया है वह इसे योजना से ख़ारिज कर दिए जायेंगे! इसलिय अपनी अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना केवाईसी को अपडेट करे!
यह भी देखे