मौसम विभाग ने किया राजस्थान में अलर्ट जारी, मई के लास्ट तक होगी आंधी बारिश

पश्चिमी विक्षोभ ख़त्म होने के कारण कुछ जिलो में तापमान तेजी से बढ़ता हुआ नजर आएगा. जिसके चलते तेज लू की संभवाना बनी रहेगी. दक्षिणी-पश्चिमी से आने वाली हवा जी जल्दी ही आंधी में बदल जाएगी. इसकी रफ़्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. 48 घंटे के बाद नया पश्चिमी विक्षोभ शुरू होने वाला है. जिस कारण महीने के अंत अंत तक तेज बारिश और आंधी का दोर शुरू रहेगा.

यह भी देखे:- PM Awas Yojana 2023 List की गयी जारी, खाते में डाले 1.25 लाख रूपये, लिस्ट में देखे अपना नाम

आज बीकानेर और जोधपुर में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभवाना है. कुछ जिलो में आज बारिश होने की संभवाना है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो के एक अलर्ट जारी किया है. आने वाले 48 घंटे में नया विक्षोभ आने वाला है. ये सब एल नीनो के कारण हो रहा है. मई के अंत तक तापमान में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है. और लास्ट सप्ताह में बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रहेगा.

यह भी देखे:- जीरे ने बिगाड़ा थाली का स्वाद, सारे रिकॉर्ड तोड़ आसमान तक पहुंचे दाम

नया पश्चिमी विक्षोभ

बीकानेर, जयपुर और भरतपुर में नया पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखायेगा. यह 21 मई तक आने की संभवाना है. जिसके चलते आंधी के बारिश का नया दोर शुरू होगा. और 23 से 24 को उतरी राजस्थान में गतिविधिया हो सकती है. यदि बारिश का दोर इसे ही चलता रहा तो मई महिना भी गर्म नही रहेगा. बारिश के कारण लोगो को राहत मिल सकती है.

यह भी देखे:- लम्पी का फिर से प्रकोप, मानसून तक टीका नहीं लगा तो फिर मरेंगी गायें

जून ने स्वागत बारिश से

मई महिनेके पहले सप्ताह में ही बारिश हो दौर शुरू हुआ था. और लास्ट महीने में भी बारिश आंधी का दौर शुरु रहेगा. आने वाले नए विक्षोभ से अनुमान है की जून का पहला सप्ताह भी ठंडा रहेगा ओर बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जून में गर्मी पड़ने वाली है लेकिन पहले जून महिना ठंडा रहेगा. आने वाले महीने में पाकिस्तान से किसी भी प्रकार का विक्षोभ शुरू हुआ तो इसका असर राजस्थान में होगा.

Some Error