नमस्कार किसान साथियों, माल की अधिकता से अव्यवस्थाओ को ध्यान में रखते हुए मेड़ता मंडी में 08 नए नियम लागु किये गये है, 15 अप्रैल से मंडी में आने वाले हर किसान और व्यापारियों को इन 08 नियमो की पलना करना आवश्यक होगी. किसान सथियो हम आपके लिए रोजाना मेड़ता मंडी की हर खबर आप तक पहुँचने का काम करते है, इसलिए हमारी वेबसाइट Aajkamandibhav.in पर विजिट करते रहे.
मेड़ता मंडी में 08 नए नियम लागु
प्रेस नोट:- दिनांक 14.04.2023 इन दिनों जीरा के भावों में रिकोर्ड तेजी होने के कारण मेड़ता कृषि उपज मण्डी में जीरा की बम्पर आवक हो रही है जिससे मण्डी में माल तुलाई छणाई की क्षमता से अधिक आवक होने के कारण मण्डी परिसर छोटा पड़ रहा है व यातायात व्यवस्था भी जाम हो रही है इस संबधं में मण्डी समिति में कार्यालय में मेड़ता थाना प्रभारी रोशन लाल सामरिया , मण्डी सचिव राजेन्द्र कुमार व व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री हस्तीमल डोसी ने व्यापार मण्डल के प्रतिनिधी , मण्डी समिति के कर्मचारीयों एवं किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमें निम्न लिखित निर्णय लिए गयें।
Merta Mandi 08 New Rule
1. नागौर चौकी से कृषि मण्डी के रास्ते में मण्डी आने वाले किसानों के वाहन ही प्रवेश करेंगें। राजकीय कॉलेज और सोगावास वाले रास्ते से तक सिर्फ किसानों के वाहन ही प्रवेश करेंगें मेड़ता रोड़ की तरफ जाने वाले अन्य वाहनों की आवाजाही बन्द रहेगी तथा अन्य वाहन बाईपास का उपयोग कर सकेगें।
2. मण्डी में दुकानों पर कृषि जिन्स छनाई , खाली कराई का निर्धारित समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है किसान अपना माल लेकर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही मण्डी आये।
3. दोपहर 2 बजे के बाद किसानों के माल की छनाई नहीं होती है इसलिए किसान भाई दोपहर 2 बजे के बाद माल लेकर मण्डी नहीं पहुचें । व्यापारी किसानों को रात के समय या निर्धारित समय के बाद नहीं बुलावें निर्धारित समय के बाद मण्डी परिसर के अन्दर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
4. मण्डी में एक साथ 200 किसानों को ही प्रवेश दिया जायेगा , उसके बाद खाली वाहन पिछे के गेट से बाहर निकालने के बाद और 200 किसानों ओर को प्रवेश दिया जायेगा। कोई भी किसान अपना खाली वाहन मण्डी परिसर के अन्दर खड़ा नहीं रखेगे।
5. किसानों के खाली वाहन खड़े करने के लिए मण्डी परिसर के पिछे व्यापार मण्डल की ओर से स्पेस्ल बेरिकेट पार्किंग यार्ड बनाया गया जहां व्यापार मण्डल की ओर से वाहन सुरक्षा हेतु कर्मचारी नियुक्त किया जायेगा।
6. मण्डी परिसर के अन्दर कोई किसान अपनी मोटरसाईकिल लेकर नहीं जावें इसके लिए मण्डी समिति की ओर से मण्डी में दुपहीया वाहन लेकर आने वाले किसानों हेतु प्रवेश गेट के पास में पार्किंग की जगह नियुक्त की गयी किसान अपने दुपहीया वाहन यहां खड़े कर सकेंगे ।
7. मण्डी परिसर में काम करने वाले व्यापारी / मुनीम / हमाल निधारित समय से पहले पहुच जावें और अपने दुपहीया वाहन सचिव निवास की चार दिवारी के अन्दर अस्थाई पार्किंग में खड़ा करेगें। माल तुलाई छनाई की जगह पर व्यापारी / मुनीम / हमाल अपने वाहन लेकर नहीं जायेगें।
8. मण्डी में कृषि जिन्स लेकर आने वाले किसान यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें । लाइन से प्रवेश करें सुबह 8 बजे से मण्डी का प्रवेश गेट खुलेगा , किसान रात को मण्डी के बाहर लाइन लगा कर खड़े नहीं होवें मण्डी में सुबह ही माल लेकर आवें । प्रशासन मण्डी कर्मचारी , गणमान्य नागरिक , किसान प्रतिनिधी एवं सभी व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधी उपस्थित रहें।
यह भी देखे
Disclaimer:- हम आपके लिय रोजाना राजस्थान मंडी (Rajsthan Anaj mandi) के फसल अनाज भाव लेकर हाजिर होते है, ताकि आपको मंडी में अपना अनाज लेकर जाने से पहले भाव की सटीक जानकारी मिल सके. आप हमारे सोशल मिडिया से भी जुड़ सकते है- फेसबुक पेज – मंडी भाव टुडे, व्हाट्सअप ग्रुप – आज का मंडी भाव