मेड़ता मंडी जीरा नीलामी को लेकर मंडी अध्यक्ष डोसी ने मार्च-अप्रेल के लिए जारी किया नोटिस, देखे- रिपोर्ट

किसान साथियो, मेड़ता मंडी में जीरा नीलामी को लेकर किसानों और व्यापारियों के लिए मेड़ता मंडी अध्यक्ष हस्तीमल डोसी ने आज नोटिस जारी किया है। किसान हित के लिए इस नोटिस को सबके साथ शेयर जरूर करें ताकि किसी किसान का भला हो सके।

साथियो, हैम आपके लिए रोजाना मेड़ता मंडी (Merta Mandi Bhav) की सटीक सूचना लेकर आते है, ताकि आपको समय-समय पर उचित जानकारी मिल सके। मेड़ता मंडी की हर नई अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट Aajkamandibhav.in पर विज़िट करते रहे।

मेड़ता मंडी जीरा नीलामी नोटिस

मेड़ता मंडी अध्यक्ष हस्तीमल डोसी ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि,

सम्मानीय व्यापारी बन्धुओं,

इस समय जीरे की आवक अधिक है। और ढेरियां छोटी छोटी आ रही है। जीरा की Quality में Difference बहुत है । इस कारण निलामी में समय बहुत लग रहा है । अत : आज से A ओर B Block में जीरे की निलामी 10.30 बजे शुरू होगी।

C Block की निलामी 11.15 बजे शुरू होगी / समय पर सभी के बौली लग जाये। इसलिए कृपया करके व्यवस्था में सहयोग करावें।

हर वर्ष मार्च closing में खाता मिलान की छुट्टियां की जाती है। जो इस वर्ष भी की जाएगी।

अत : 27 मार्च सोमवार से 01 अप्रैल तक बैंक अवकाश, 2 अप्रैल रविवार और 3 अप्रैल को महावीर जयन्ति के उपलक्ष्य में मेड़ता मंडी में खुली निलामी का अवकाश रखा गया है।

कृपया करके सभी किसानों को सूचित कर देवें सहयोग के लिये हार्दिक आभार विनीत हस्तीमल डोसी अध्यक्ष

मेड़ता मंडी में अवकाश कब है?

दिनांक 27 मार्च से 03 अप्रैल तक मेड़ता मंडी में खुली नीलामी का अवकाश रखा गया है, क्योंकि मार्च के अंत मे खाता मिलान, 02 अप्रेल को रविवार साप्ताहिक अवकाश ओर 03 अप्रेल को महावीर जयंती है।

मेड़ता मंडी जीरा नीलामी भाव

मेड़ता मंडी में दिनांक 24 मार्च को जीरा नीलामी 38 हजार रुपये रही। पूरी रिपोर्ट यहां देखे – आज मेड़ता मंडी जीरा भाव ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए, देखे भाव के साथ पूरी कवरेज

जीरा तेजी मंदी भविष्य

जीरा तेजी मंदी भविष्य 2023

इस सप्ताह मेड़ता मंडी में रिकॉर्ड भाव 38 हजार बिकवाली हुआ। हालांकि वायदा बाजार में जीरा भाव अभी 36 हजार से ऊपर नही गए।

जीरा तेजी मंदी को लेकर हमने भाव जानकारों से बात की तो उन्होंने कहा कि जीरा एक नया रिकार्ड कायम करेगा। जीरा बीते दिनों लगातार तेजी में चल रहा है।

वायदा बाजार में आज 24 मार्च को जीरा का जून भाव 915 रुपये की तेजी के साथ ऊपरी सर्किट में कारोबार कर रहा है। इसे लग रहा है कि सूखा ओर साफ जीरा भाव के भाव जल्द ही बढ़ेंगे।

जीरा भाव कब बढ़ेंगे?

जानकारों के मुताबिक जल्द ही जीरा भाव 40 हजार आने का अनुमान है। भाव एक्सपर्ट ने बताया कि जून वायदा बाजार में जीरा 915 रुपये की तेजी के साथ 36 हजार से अधिकम बिकवाली हो रहा है।

Some Error