आज मेड़ता मंडी जीरा भाव ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए, देखे भाव के साथ पूरी कवरेज

किसान साथियों मेड़ता मंडी जीरा भाव 38 हजार बिकने के साथ ही न्य रिकार्ड बना है. हमारे देश की मंडी में आज तक का सबसे महंगा भाव देखने को मिला है. आज सुबह मेड़ता रोड के किसान की 8 बोरी जीरा की ढेरी 38 हजार रूपये क्विटल के हिसाब से खरीदी गयी है.

मेड़ता मंडी में जीरा भाव

मेड़ता मंडी में इस सप्ताह जीरा भाव में भारी तेजी देखने को मिल रही है, कल गुरुवार 24 मार्च 2023 को जीरा भाव 36 हजार बिकने के साथ ही आस पास के किसानो में जीरा चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी देखे

कृषि अनुदान ऑनलाइन आवेदन

आज सुबह मेड़ता रोड के एक किसान ने अपनी सात बीघा फसल का 8 क्विटल जीरा मंडी में लेकर आया. जीरा एकदम सुखा व टॉप क्वालिटी का होने के कारण सबसे महंगा बिकवाली हुआ. 8 क्विटल जीरा मंडी में 3 लाख 4 हजार रूपये खरीदा गया.

आज से पहले कभी मेड़ता मंडी में या देश की अन्य किसी अनाज मंडी में जीरा का भाव इतना महंगा देखने को नहीं मिला.

मेड़ता मंडी में अन्य फसल भाव देखे

अनाज भाव मेड़ता मंडी 24 मार्च 2023: ग्वार और जीरा भाव में तेजी बरकरार, देखे- ताजा रिपोर्ट

मेड़ता मंडी जीरा भाव कवरेज

जीरा भाव भविष्य

जिस प्रकार से रोजाना जीरा का भाव तेजी से बढ़ रहा है उस प्रकार से ल;लग रहा है की जल्द ही जीरा का भाव 40 हजार से ज्यादा जाने की उम्मीद है, इस सप्ताह जीरा वायदा बाजार में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है. NCDEX वायदा बाजार 24 मार्च 2023: जीरा वायदा 425 रूपये तेजी में खुला, ग्वार वायदा भी मजबूत दिख रहा है.

जीरा भाव का रिकार्ड
जीरा भाव का रिकार्ड

जानिए इस सप्ताह जीरा का भाव

20 मार्च – 34,500 रूपये क्विटल
21 मार्च – 32,600 रूपये क्विटल
22 मार्च – 36,000 रूपये क्विटल
23 मार्च – 35,500 रूपये क्विटल
24 मार्च – 38,000 रूपये क्विटल

हालाँकि अभी मंडी में आवक और बोली जारी है.

जीरा भाव कितने बढ़ेंगे?

मंडी व्यापारी पवन परतानी ने बताया कि मंडी में जीरे के अधिकतम भाव 38,000 रुपए प्रति क्विंटल रहे । जीरे के भावों में 5000 रुपए का उछाल है। किसानों से यहीं निवेदन है कि आप जीरे को लेकर घबराहट न लाए। भीड़ न बढ़ाएं। धीमी गति से माल लेकर पहुंचे ताकी सबको बराबर भाव मिलता रहे।

आप जैसे ही भाव ऊपर पहुंचते ही अधिक माल लेकर आते हो तो बाजारों पर प्रेशर पड़ने से भाव टूट जाते हैं, अगर रोजाना 5 से 7 हजार बोरी मंडी में आती रहेगी तो सब किसानों को अच्छे भाव मिलते रहेंगे। यदि ऐसा ही क्रम चला तो एक महीने बाद जीरे के भाव 40 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक भी पहुंच सकते हैं.

डिमांड भी है बड़ी वजह

मंडी व्यापारी गौतम चंद चौरड़िया बताया कि एक्सपोर्ट और बाजार डिमांड की वजह से जीरे के भावों तेजी आई है । आने वाले दिनों में जीरे में मंदी कम रहेगी और निरंतर बाजार में बढ़त दिखेगी।

अस्वीकरण:-

हम आपके लिय रोजाना मेड़ता मंडी के फसल अनाज भाव लेकर हाजिर होते है, ताकि आपको मंडी में अपना अनाज लेकर जाने से पहले भाव की सटीक जानकारी मिल सके. आप हमारे सोशल मिडिया से भी जुड़ सकते है- फेसबुक पेज – मंडी भाव टुडे, व्हाट्सअप ग्रुप – आज का मंडी भाव

Some Error