मेड़ता मंडी सुवा भाव मजबूत, पत्रकार मोहन महरीया के विडिओ से जाने सुवा की उपयोगिता और भाव मजबूती का कारण

नमस्कार किसान साथियों, मेड़ता मंडी में सुवा भाव वर्ष 2023 में काफी अच्छे चल रहे है, पूरी रिपोर्ट के लिए मेड़ता मंडी में पत्रकार मोहन महरिया ने सुवा व्यापारियों से बात की, तो कुछ उपयोगी जानकारी निकलकर सामने आई. सुवा उत्पादित करने वाले किसानो को सुवा भाव के बारे में पत्रकार मोहन जी मेहरिया ने काफी उपयोगी जानकारी प्रदान की है.

मेड़ता मंडी सुवा में भाव मजबूत

मेड़ता अनाज मंडी सिन्धी सुवा भाव: किसान साथियों सिन्धी सुवा का साल 2023 में औसत भाव 11 हजार से 15 हजार चल रहा है. कभी कभी मंडी में टॉप क्वालिटी का सुवा 16 हजार तक भी बिकवाली हो जाता है, कुछ किसान साथी सुवा भाव को लेकर भ्रमित हो जाते है क्योंकि जो अधिकतम भाव होते है वो एक या दो ढेरियो के ही होते है, लेकिन अकेली मेड़ता मंडी में रोजाना 2 से 8 हजार बोरी सुवा की आवक होती है.

पत्रकार मोहन महरीया के विडिओ से जाने सुवा की उपयोगिता

इस विडिओ में सुवा के उयोग, भाव और उत्पादक स्थानों के बारे में बातचीत का बहुत ही उपयोगी वीडियो दिया गया है, हमारे हिसाब से हर किसान साथी को इस वीडियो से प्रेरणा जरुर लेनी चाहिए.

विडिओ में बातचीत कर रहे पत्रकार मोहन महरिया है जो मेड़ता मंडी में काफी एक्टिव नजर आते है, पत्रकारिता के आलावा किसानो का सहयोग भी करते है. फेसबुक और youtube पर आप इनके साथ जुड़ सकते है. दोनों प्लेटफार्म पर इनका आपनो मेड़ता नाम से पेज और चेनल है.

मेड़ता मंडी सुवा का भाव

सिन्धी सुवा का भाव पिछले दिनों मेड़ता मंडी में इस प्रकार चल रहा है-

दिनांक न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
15 अप्रैल 2313000/-15300/-
13 अप्रैल 2313000/-14,500/-
10 अप्रैल 2311851/-14000/-
07 अप्रैल 2311000/-13000/-
06 अप्रैल 2311000/-12000/-
सिन्धी सुवा का भाव

सुवा भाव भविष्य 2023 | सुवा भाव कितना बढेगा?

किसान साथियों, मेड़ता मंडी में सुवा भाव साल 2023 में 6 फीसदी बढ़ोतरी में चल रहा है, साल 2022 में सुवा का औसत भाव 10 हजार से 13 हजार था. सीधी सुवा की बच्चो की दवाओ और पशुओ के लिए उपयोगी होने के कारण डिमांड अधिक रहती है. विदेशी बाजार में मेड़ता मंडी के सुवा की भरपूर डिमांड रहती है.

सुवा के भाव लगातार बढ़ रहे है क्योंकि साल 2022 में सुवा का उत्पादन दर कम था और मांग का समर्थन अधिक रहा. अभी आगे विदेशो में डिमांड बढती है तो निश्चित रूप से सुवा भाव और अधिक मजबूत होने का अनुमान है. क्रप्या व्यापार अपने विवेक से करे, किसी फसल या अन्य जिंसो के भाव की 100 प्रतिशत अनुमान लगाना कठिन होता है.

अस्वीकरण:- किसान साथियों, अपना व्यापार अपने जोखिम पर करें, हमारा उद्देश्य आप तक Merta Mandi Bhav Today की ताजा और सटीक जानकारी प्रदान करना है.

आपके लिए हम रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है. हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – राजस्थान अनाज मंडी भाव व्हाट्सअप ग्रुप – आज का मंडी भाव

Some Error