मानसून ने लिया यूटर्न: मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 4-5 दिनों से बारिस की कमी चल रही है लेकिन कल से राज्य के 07 जिलो में भारी बारिस का अनुमान लगाया जा रहा है. monsoon took uturn मानसून ने यूटर्न लिया है जिससे राज्य के कई इलाको में बारिस होने की सम्भावना जताई गई है.
कंहा-कंहा होगी कल बारिस
मानसून ने लिया यूटर्न के चलते बारिस की उम्मीद राज्य के कई जिलो में भारी बारिस भी आ सकती है. राज्य के 07 जिलो में भारी बारिस की सम्भावना मानी गई है. पाली जिले में मानसून अपना असली रूप दिखा सकता है इसके आलावा बसवाडा जिले में भी बारिस की सम्भावना हो सकती है. चुरू जिले में भी बादल छाये रहेगे और बारिस होने की सम्भावना है.
इन जिलो मे ओरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलो में बारिस होने का ज्यादा संदेह जताया गया है. बूंदी जिले में भी बारिस हो सकती है. तेज हवाओ के साथ बारिस होने की सम्भावना है. हवाए समान्य से थोड़ी ज्यादा तेज चलने की सम्भावना है. आसमान बदलो से पुरे दिन ढका रहेगा. और अनुकूल वायुदाब होने से बारिस शुरू हो जाएगी.
इन जिलो में होगी हल्की छुटपूट बारिस हल्की बूंदाबांदी
राज्य के कई जिलो में हल्की बारिस होने की सम्भावना है. इन जिलो में ज्यादा मानसून का असर नजर नही आएगा. हल्की फुलकी बूंदाबांदी जरी रहेगी. गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में भी थोड़ी बहुत बारिस कल हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार हर दिन मौसम के अलग-अलग आकडे होते है अलग-अलग जगह मौसम भी एक जैसा नही होता है.
बीकानेर जिले के खुछ हिस्सों में भी बारिस हो सकती है. जयपुर में मौसम ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नही मिलेगा ऐसी सम्भावना मानी गई है. मौसम में ज्यादा बारिस होने की सम्भावना नही है तेज हवाए चलने की उम्मीद है.
राज्य में ज्यादातर कैसा रहेगा मौसम
राज्य में ज्यादातर जगह बारिस कम ही होने की सम्भावना है. आसमान में बादल छाये रहेगे और तेज हवाए चलेगी. तेज हवाओ के चलते फसलो पर भी इसका असर देखने को मिलेगा. फसलो में भी थोड़ा रूखापन सा नजर आयेगा. राज्य में कई जगह तो कल बारिस होने की सम्भावना मानी गई है.
यह भी देखे:-
ग्वार में तेजी-मंदी 2023 : ग्वार का निर्यात बढ़ने से भाव पकड़ सकता है तेजी का दौर, देखे पूरी रिपोर्ट
टिड्डियो का प्रकोप: फसलो में देखा गया नुकसान, देखे कंहा पहुचा टिड्डी दल ?
ग्वार में तेजी-मंदी: वाह रे ग्वार, कभी गरमी तो कभी नरमी? भाव घटेगा या बढ़ेगा? जाने रिपोर्ट
नागौर मंडी 08 अगस्त 2023: ग्वार भाव फिर उछला, देखे ताजा भाव रिपोर्ट
अस्वीकरण: उपरोक्त जानकारी सोसल मिडिया से से प्राप्त की गई है.