Today weather in rajasthan : राजस्थान राज्य में मानसून काफी कमजोर हो गया है, लेकिन अभी ट्रफ लाइन ने अपना रास्ता बदल लिया है. अब प्रदेश के कुछ जिलो में बारिश की छिटपुट गतिविधिया देखने को मिल सकती है. प्रदेश के किसान भाई एक तरफ मोठ और मुंग की कटाई कढाई में व्यस्त है. वहीँ ग्वार और अन्य अनाजो की फसलो में काफी नुकसान हो रहा है.
मौसम केंद्र जयपुर ने बारिश और मानसून का बड़ा अपडेट देते हुए बताया है की अगले 10 दिन में राजस्थान में बरिश्ज के संकेत मिल रहे है, करीब 07 जिलो में आज बारिश होने की फुल सम्भावना बताई जा रही है.
👉👉 टर्फ लाईन में बदलाव : खुशखबरी, अगले 05 दिनों तक होगी इन जिलो में रिकार्डतोड़ बरसात
अगले 24 घंटे राजस्थान का मौसम
Rajasthan ka Mausam: कल की बात करे तो राजस्थान राज्य के सभी जिलो में औसत तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, राजस्थान राज्य के झालावाड़, डूंगरपूर, सिरोही, कोटा, जयपुर, प्रतापगढ़, टोडाभीम, गंगानगर, हनुमानगढ़, सिरोही, सीकर, अलवर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जोधपुर, खानपुर,भरतपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर,करौली सहित कई जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हुई है।
अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में उतरी राजस्थान में ट्रफ लाइन का खास प्रभाव एव सीधी होने के कारण बीकानेर और सीकर सम्भाग में बारिश की अच्छी सम्भावना है.
Rajasthan Ka Mausam ; मानसून ट्रफ लाइन
राजस्थान मौसम विभाग के आंकड़ो के मुताबिक राजस्थान में मानसून की ट्रफ रेखा से सिर्फ उतरी राजस्थान में ही नही बल्कि उतरी पूर्वी, और उतरी पश्चिम राजस्थान में जोरदार बारिश होने का अनुमान है. राजस्थान के सिरोही, राजसंमद, पाली, जयपुर, टोंक, दौसा में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
जोधपुर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, भरतपुर, और अलवर जिले में अच्छी बारिश हो सकती है. मोसम को देखते हुए मोसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलो के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Related Articles
- फ्री मोबाइल योजना लिस्ट: पात्र होने के बावजूद अगर, नहीं आया लिस्ट में नाम, तो तुरंत नाम जुड़वाँये
- ग्रामीण आवास योजना लिस्ट : नाम लिस्ट में देखें, यदि पात्र हैं, नाम नहीं आया, तो तुरंत करें आवेदन
- Kcc व लोनधारक किसान : अगर नही चूका पा रहे है ऋण, तो मत होवे हताश, सरकार देगी ऋण में काफी…
- पशु मेला गोगामेड़ी :भाद्रपद की एकमी से शुरू होगा पशु मेला, पशु क्रय-विक्रय प्रणाली में हुए ये बदलाव….
राजस्थान का तापमान
राजथान में आज तापमान में कल से गिरावट है, मोजुदा तापमान देखा जाये तो गंगानगर में 34 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है आज तापमान में 6 से 9 सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी है. सबसे कम तापमान आज सिरोही में दर्ज किया गया है.
आज राजस्थान में 29 अगस्त 2023 का तापमान
राजस्थान में अगले 10 दिनों का मौसम
राजस्थान के मौसम विभाग की रडार के अनुसार अगले 10 दिनों में मौसम की गतिविधियों में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. सितम्बर में मानसून फिर एक्टिव हो रहा है. मानसून के परिणाम स्वरूप आकाशीय बिजली कड़क सकती है, हल्की गर्जना के साथ बादल बरसेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार आज से 2 दिन बाद राजस्थान में बारिश की चेतावनी जारी की गयी है, मौसम विभाग और केंद्र सरकार की IMD रिपोर्ट में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. क्रप्या ख्जेत में काम करने वाले किसान आकाशीय बिजली और गर्जना के समय अपने पशु पक्षियों और खुद को सुरक्षित रखे.