Monsoon Update : राजस्थान के पूर्वी जिलो के कुछ स्थानों पर पिछले 48 घंटे में अच्छी बारिश देखने को मिली है, धोलपुर जिले में 2 दिन लगातार बारिश के कारण जलभराव की समस्या के कारण 2 दिन का अवकाश रखा गया है. आज झालावाड में भी 3 इंच बरसात बताई जा रही है.
राजस्थान के भरतपुर, कोटा, जयपुर संभाग में पिछले 48 घंटे में अच्छी बारिश देखने को मिली है, राजस्थान के पश्चिमी जिलो में आज तापमान में गिरावट दर्ज हुई लेकिन बारिश का कोई समाचार नही है. हालाँकि आज नागोर के परबतसर में अच्छी बारिश बताई जा रही है.
लगातार बारिश से शहर पानी-पानी
प्रदेश के धोलपुर में अच्छी बारिश से किसान खुश नजर आये वहीँ बाजार में पानी जलभराव के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी ने जिले के धौलपुर नगर परिषद क्षेत्र में स्कुलो का 2 दिन का अवकाश की घोषणा की है.
अब बारिश कब होगी?
जयपुर मौसम सुचना केंद्र के निदेशक राधेश्याम के अनुसार परिसंचरण तंत्र (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) अभी राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में मजबूत है, अभी बारिश अगले 2-3 दिन बारिश की गतिविधियां पूर्वी राजस्थान में होने का अनुमान है. आज प्रदेश के भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ इलाको में अच्छी बारिश हुई है.
पश्चिमी राजस्थान में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा था, लेकिन आज तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस कमी देखि गयी है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर सम्भाग में अगले 24 से 48 घंटे में बारिश होने की उम्मीद है.
यह भी देखे
- National Pension:- युवाओं के लिए भविष्य सुनहरा अवसर, निवेश करने के 5 बेस्ट ओफ्सन
- किसानों की बढ़ी परेशानी, आसमान में छाया काली घटा, बारिश से पहले बढ़ा तापमान, कल इन जिलों में अलर्ट
यह भी देखे
अस्वीकरण:- क्रप्या व्यापार अपने जोखिम पर करें, किसी लाभ या हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा. आपके लिए हम रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है. हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – अनाज मंडी भाव